असहाय जन की सेवा करना पुनीत कार्य

Amit Srivastav

देवरिया। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकुर घाटी में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी भाटपार रानी हरिशंकर लाल रहे।

असहाय जन की सेवा करना पुनीत कार्य

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि सरकार के द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता हर समय हर क्षण की जा रही है। ताकि आमजन को किसी प्रकार की कोई तकलीफ या परेशानी न हो। कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार के द्वारा जगह-जगह रैन बसेरों के निर्माण एवं कंबल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि शोषित, वंचित, पीड़ित, असहाय एवं निर्बल लोगों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है हमारे शास्त्रों और वेदों में कहा गया है की नर सेवा नारायण सेवा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिरुद्ध कुशवाहा, शंभू शंकर, लाल बाबू यादव, राम नरेश कुशवाहा, धीरज गुप्ता, हरिवंश यादव, संजय सिंह, राकेश कुशवाहा, कैलाश कुशवाहा, नागेंद्र कुशवाहा सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment