ए न्यू होप फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

Amit Srivastav

ए न्यू होप फाउंडेशन ने मनाया गणतंत्र दिवस

मशहूर सामाजिक संस्था ए न्यू होप फाउंडेशन ने 76वां गणतंत्र दिवस अपने राष्ट्रीय कार्यालय साईं एनक्लेव, संतपुरा, मोदीनगर में उत्साहपूर्वक मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि से हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र कुमार, मुख्य संरक्षक व पूर्व विधायक पंडित सुदेश शर्मा और संदीप कुमार मोनू ने यह विधि संपन्न की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में तीन बच्चियों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इन बच्चियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।

Click on the link निधि सिंह आत्मबल संघर्ष से जुड़ी आपबीती कहानी पढ़ने के लिए ब्लू लाइन पर क्लिक करें। अपना फीडबेक कमेंट बॉक्स में लिखकर बताईयें।

ध्वजारोहण और राष्ट्रप्रेम के प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र कुमार, मुख्य संरक्षक पंडित सुदेश शर्मा और व्यापार मंडल से संजय गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

ए न्यू होप फाउंडेशन ने मनाया गणतंत्र दिवस

ए न्यू होप फाउंडेशन में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र कुमार, पंडित सुदेश शर्मा, संजय गुप्ता, सरदार गुरमीत सिंह, पूनम राजपूत, तीशा गोस्वामी, सतेंद्र चौधरी, जितेंद्र त्यागी, संतोष अग्रवाल, जी बी जोशी, कविता रानी, विकास सोनी, रवि गोयल, अनिल सैन, संदीप कुमार मोनू, नीरज चौधरी, रेखा चौधरी, अनिल बिश्नोई, पवन कुमार, पवन रुहेला, अनिल शर्मा और रूप चंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

Click on the link Google side पर जाकर पसंदीदा लेख पढ़ने के लिए ब्लू लाइन पर क्लिक करें।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। यह आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का माध्यम बना, बल्कि समाजसेवा और एकता का प्रतीक भी रहा।

विश्व भर में पढ़ा जाने वाला वेबसाइट amitsrivastav.in पर नियमित अपनी हर तरह की मनपसंद पसंदीदा लेख पढ़ने के एप्स में इन्स्टाल किजिये। आसान तरीका ऊपर थ्री डाट पर क्लिक किजिये फिर थ्री डाट पर क्लिक कर ब्लाग का चयन कर इंस्टाल करें। बेल आइकन को दबा एक्सेप्ट किजिए ताकि हमारी न्यू अपडेट आप तक पहुंच सके।

Leave a Comment