बारिश के बाद कीचड़ और पानी से खराब सड़क से आना-जाना हुआ और मुश्किल

Amit Srivastav

प्रयागराज। जोरदार झमाझम बारिश के बाद मुंडेरा चुंगी से नींम सराय कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क पर पानी और कीचड़ फैल गया है, जिस कारण से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे कि महीने भर से सीवर लाइन और सड़क बनने का काम शुरू हुआ है लेकिन अभी तक सड़क बन नहीं पाई है।
खराब सड़क होने के कारण बारिश में चारों तरफ कीचड़ और पानी फैल जाने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सीवर लाइन का काम लगभग समाप्त हो चुका है लेकिन सड़क बनने की धीमी प्रक्रिया के चलते लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है।
सड़क के किनारे एक पुराना पीपल का पेड़ जिसकी एक बड़ी डाल पिछले साल टूटकर गिर गई थी, लेकिन पेड़ की नई पत्तियां फिर से निकलना शुरू हो गई थी जिससे अंदाजा लगाया जा सकता था कि यह पुराना पेड़ फिर से जीवित हो उठेगा, यही हुआ नई पत्तियां पेड़ में लगना शुरू हुई लेकिन इधर सीवर लाइन और सड़क की मरम्मत काम की वजह से धूल गरदा उड़ने के कारण इस पुराने पेड़ की पत्तियां फिर से झड़ना शुरू हो गई। वही आम नागरिकों में आक्रोश है कि सड़क के बनने का काम इतनी धीमी गति से क्यों हो रहा है। ‌प्रयागराज से अभिषेक कान्त पाण्डेय की रिपोर्ट।

Leave a Comment