अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन का भाटपार रानी में पुनः ठहराव

Amit Srivastav

देवरिया। अवध आसाम एक्सप्रेस को विधायक ने दिखाई हरी झंडी। अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन का भाटपार रानी में पुनः ठहराव हुआ शुरू बुधवार की रात्रि क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने कोरोना काल से बंद चल रही अवध- आसाम एक्सप्रेस के भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर पुनः ठहराव होने पर झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने कहा कि कोरोना काल में भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर जिन गाड़ियों का ठहराव बंद हुआ था वे सभी गाड़ियां पुनः रुकनी शुरू हो गई हैं। जिससे क्षेत्रीय जनता को यात्रा करने में सहूलियत मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे का कायाकल्प हो रहा है तो वहीं देश में भारी संख्या में वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है जिससे यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा मिल रही है।

अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन का भाटपार रानी में पुनः ठहराव

विधायक ने गाड़ी के चालक को माला पहनाकर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाया। इस दौरान राजेंद्र जासवाल, राजेश गुप्ता, लालबाबू यादव, हरिकेश कुशवाहा, छोटे लाल यादव, संजय जायसवाल, सोनू वर्मा, हनुमान जायसवाल, मुन्ना राय, कमलेश गुप्ता, देव मौर्या, गोविंद पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment