सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर संगठन को मजबूत बनाने को लेकर जिलापदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नीरज सिंह रहे। बैठक की अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की। बैठक में जिले के पदाधिकारी,मोर्चा अध्यक्ष मौजूद रहे।

बैठक को सम्बोधित करने के दौरान जिला प्रभारी नीरज सिंह ने संगठन के वर्तमान में चल रहे कार्यक्रम व आगामी होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच सरकार की योजनाओं को लेकर पहुंचे और आगामी चुनाव में भी भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रेरित करने का काम बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता को करना है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिस्ठा पर होने वाले कार्यक्रमों में प्रत्येक को भागीदारी निभानी है। साथ ही स्वच्छता अभियान की तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों से जनता को जागरूक करने का काम भी प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता को करना है। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर चल रहे कार्यक्रमों की रूपरेखा जिला प्रभारी के सामने रखी और साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए भी विस्तृत चर्चा की। जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी ने बताया कि इस बैठक के दौरान बीजेपी महामंत्री विश्राम सागर राठौर, जिला महामंत्री रमेश भार्गव दीपू,जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला, करुणा शंकर त्रिपाठी, संजय मिश्रा, जिला मंत्री सुनील मिश्रा, उदित बाजपेई, अजय विश्वकर्मा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा, जिला संयोजक सोशल मीडिया शुभम पांडेय, आईटी सेल संयोजक प्रखर जायसवाल सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। ब्यूरो रिपोर्ट – कृष्ण विहार अवस्थी सीतापुर, उत्तर प्रदेश।