सीतापुर। बीजेपी जिला कार्यालय पर लोकेश मिश्रा को किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने मिठाई खिलाकर बधाइयां दी। इस दौरान कार्यालय पर मौजूद बीजेपी नेता और पदाधिकारियों ने मुंह मिठाकर जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

इसके साथ जनप्रतिनिधियों ने भी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष को फ़ोन पर बधाइयां दी। जिलाध्यक्ष को बधाइयां देते वाल जनप्रतिनिधियों में जिले के बीजेपी सांसद राजेश वर्मा, धौरहरा सांसद रेखा वर्मा, बीजेपी विधायक/नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, मनीष रावत, आशा मौर्या, निर्मल वर्मा, शशांक त्रिवेदी, रामकृष्ण भार्गव, ज्ञान तिवारी सहित बीजेपी नेताओ ने फोन के माध्यम से बधाइयाँ दी। ब्यूरो रिपोर्ट – कृष्ण बिहारी अवस्थी, सीतापुर-उत्तर प्रदेश