मोटे अनाज का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक करें अपने आहार में शामिल: जयनाथ कुशवाहा

भाटपार रानी विकास खंड के ग्राम पंचायत टीकमपार एवं मेहरौना में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई गई एवं उन विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे जिन लोगों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आमजन को अवगत कराया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 6 माह तक के बच्चों का अन्नप्राशन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। टीकमपार एवं मेहरौना में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश के इक्कासी करोड़ परिवारों को अगले पांच साल तक निःशुल्क राशन देने की गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है।। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए एवं विभिन्न प्रकार के रोगों से बचने के लिए हम सभी को अपने आहार में मोटे अनाज को शामिल करने की जरूरत है। भाजपा नेता सुशील कुमार शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश के लगभग 11 करोड़ गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन मुहैया कराया गया है। क्षेत्रीय महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा डाक्टर शम्स परवेज ने कहा कि किसानों के आय को दोगुना करने के लिए सरकार के द्वारा खाद,बीज सहित कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी भाटपार रानी भईयन लाल पटेल,ए डी ओ आईएसबी राजेश कुमार,सी डी पी ओ डाक्टर गोपाल सिंह, जगदीश नारायण मिश्र, सुरेश तिवारी, मुस्तफा हसन, मुश्ताक अहमद, सचिव अजीत कुमार यादव, संतोष पटेल, विशंभर पांडेय, आनंद पियूष उपाध्याय, संजय गुप्ता, अंशुल कुमार, लेखपाल मनीष शर्मा, ग्राम प्रधान टीकमपार राम नारायण कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, योगेंद्र कुशवाहा, शशिभूषण पटेल, महेश चौहान, श्रीराम प्रसाद, कन्हैया यादव सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।