लोकसभा चुनाव में भाजपा से टिकट को लेकर नाराजगी

Amit Srivastav

Updated on:

उत्तर प्रदेश। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में त्यागी समाज को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने पर अच्छी खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। त्यागी समाज के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजपूत समाज सैनी समाज को भी हाशिए पर रखा गया है जिसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। भाजपा त्यागी समाज, राजपूत समाज, सैनी समाज और बनिया वोटर बैंक माने जाते है।लेकिन भाजपा द्वारा त्यागी, राजपूत सैनी समाज को लोकसभा चुनाव में विशेष महत्व नहीं दिए जाने पर त्यागी, राजपूत, सैनी समाज के लोग लामबंद हो सकते है।

लोकसभा चुनाव में भाजपा से टिकट को लेकर नाराजगी

पूर्व भाजपा किसान मोर्चा फायर ब्रांड नेता राहुल प्रधान ने पत्रकार बन्धु को बताया की त्यागी समाज को हाशिए पर रखना दुर्भाग्यपूर्ण है, भाजपा की तरफ से त्यागी को मनाने तक का प्रयास नहीं किया जा रहा है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजपूत सैनी समाज को भी टिकट नहीं दिया गया, जिससे राजपुत्र, सैनी समाज में भी भाजपा की मंशा पर सवाल उठाए जा रहे है। जबकि त्यागी समाज और राजपूत समाज में पश्चिमी उत्तर में एक से बढ़कर एक नेता है।

गूगल पर नियमित करोड़ों लोगों की पसंदीदा साइड amitsrivastav.in पर अपनी मनपसंद जानकारी के लिए ऊपर थ्री डाट पर क्लिक कर ब्लोग साइड पर जाकर क्लिक कर पढ़िए। बेल आइकन को दबा एक्सेप्ट किजिए ताकि हमारी न्यू अपडेट गूगल से आप तक पहुंच सके।

click on the link राजनीति और वसूल सिद्धांत पढ़ने के लिए यहां क्लिक किजिये।

Click on the link चिटफंड बैकिंग और सरकार पढ़ने के लिए यहां क्लिक किजिये।

Leave a Comment