बीएलओ की लापरवाही ज्यादातर लोगों का नाम मतदाता सूची से वंचित

Amit Srivastav

Updated on:

देवरिया नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 11 चकियंवा मे कई लोगो का नाम चुनाव लिस्ट मे नही है लेकिन आज तक इस वार्ड मे बीएलओ के द्वारा मोहल्ले मे सर्वे नही किया गया, कि कितने लोगो का नाम नही है और कितने का नाम कटा हुआ है। मुहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी अपने सभासद और बीएलओ को दी है। फिर भी उपस्थित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया है।

बीएलओ की लापरवाही ज्यादातर लोगों का नाम मतदाता सूची से वंचित

सरकार की मंशा के अनुसार चुनाव विभाग का बार-बार फरमान जारी किया गया है, किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से छूटे न इसके लिए समय रहते मतदाता सूची को सार्वजनिक किया जा रहा है। अभी दो दिन मतदाता सूची सार्वजनिक पढकर छूटे, मृतक, सिफटेड मतदाताओं को जांच करने और मतदाता सूची सुधार करने का अभियान चला है, फिर भी उपस्थित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में बीएलओ द्वारा जोड़ने की प्रक्रिया पूरी नही कि गयी है। जिससे वास्तविक मतदाता मतदान के समय मतदान करने से वंचित रह जायेंगे। स्थानीय लोगों का निवार्चन अधिकारी व जिलाधिकारी से कहना है समय रहते छूटे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराते हुए लापरवाह बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करें। चुनाव नजदीक आ गया है इस पर ध्यान देने के साथ साथ बीएलओ पर कार्यवाही कर निवार्चन सूची से वचित लोगो का नाम दुरुस्त कराया जाना न्यायसंगत है।

बीएलओ की लापरवाही ज्यादातर लोगों का नाम मतदाता सूची से वंचित

देवरिया से पत्रकार दिलीप कुमार कि रिपोर्ट।

click on the link चिटफंड बैकिंग और सरकार पढ़िए जानिए 2014 तक भारी संख्या में चल रही चिटफंड बैकों द्वारा आमजन की जमा पूंजी ले ले बैठे संचालक कैसे गंगा स्नान कर पाक साफ़ बन आम लोगों की पूंजी लिए बैठे हैं उनपर सरकार की मेहरबानी या सख्ती सम्पूर्ण जानकारी चित्रगुप्त वंशज अमित श्रीवास्तव की कलम से।

Chek on the link नेताओं के सर झूठ व लूट की गठरी घोटाले को सार्वजनिक करता संपादक कि कलम पढ़ने के लिए यहां क्लिक किजिये।

Leave a Comment