75 वें गणतंत्र दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

Amit Srivastav

Updated on:

गाजियाबाद। 75 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला कारागार गाजियाबाद प्रांगण में जेल अधीक्षक आलोक सिंह के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस का भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन।75 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला कारागार अधीक्षक आलोक सिंह एवं समस्त टीम को कारागार बंदी जीवन ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

75 वें गणतंत्र दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

सोनू वर्मा – गाजियाबाद

जिला कारागार अधीक्षक आलोक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कारागार अधीक्षक आलोक सिंह ने मंच को संबोधित करते हुए कारागार बन्दियों एवं वहां पर उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारी गणों को बताया कि हमें जीवन मे सही आचरण का पालन करते हुए जीवन में अच्छे कार्य करना चाहिए। सदैव अपने चित्त को प्रसन्न रखना चाहिए खुश रहने की आदत स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देती है। जो हमें ईश्वर ने दिया है, उससे संतुष्ट हो, और आगे उन्नति के लिए प्रयास करते रहें, दूसरे लोगों से तुलना न करके अपनी क्षमता को पहचान कर भरपूर प्रयास करें। ईश्वर ने हम सभी को भरपूर दिया है, उसका सही रूप में प्रयोग करें। किसी भी समस्या के आने पर उसकी चिंता न करें, बल्कि चिंतन करें जो हमें समाधान देगा।
वही कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुलश्रेष्ठ एवं प्रदेश अध्यक्ष कुसुम शर्मा के नेतृत्व में जिला कारागार गाजियाबाद में जेल के सुधार में जो अच्छे कार्य जेल अधीक्षक के नेतृत्व में हुए उसको संज्ञान में रखते हुए अधीक्षक एवं उनकी समस्त कुशल टीम को प्रदेश संगठन मंत्री /पर्यवेक्षक अमित शर्मा, प्रदेश सचिव सुशील शर्मा जिला गाजियाबाद अध्यक्ष आशीष निगम ने कारागार अधिकारियों को शॉल, पटके एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
वही संगठन मंत्री अमित शर्मा ने बताया जेल ग़ाज़ियाबाद अधीक्षक आलोक सिंह ने जिस प्रकार अपने दायित्व कार्य मे कर्मठता, निर्णय लेने में कुशलता, समानुभूति, कुशल रणनीतिक सोच, रचनात्मकता, सकारात्मकता, सत्यनिष्ठा, विश्वसनीयता, क्षमता को पहचानने में दक्षता, विनम्रता के साथ आत्मविश्वास, अपने दृष्टिकोण के प्रति जुनूनी, पारस्परिक कौशल, लीक से हटकर और नवोन्मेषी सोच, उच्च भावनात्मक बुद्धिमत्ता से गाजियाबाद कारागार का विकास किया है, वह अति सराहनीय है।
इसी कुशल दक्षता को देखते हुए अधीक्षक एवं उनकी समस्त टीम डॉ. महेश कुमार तोमर, डॉ.चद्र प्रकाश, किशोर कुमार दीक्षित जेलर, संजय कुमार साही डिप्टी जेलर, उपप्रधान जलिक
बी एन पांडे डिप्टी जेलर, उप. जलिक, राजेश कुमार त्रिपाठी, फार्मासिस्ट -पंकज वाष्र्णेय, फार्मासिस्ट अर्जुन प्रसाद, फार्मासिस्ट सीएल सिंह, वरिष्ठ सहायक शिव कुमार शर्मा, हेड वार्डर राम कुमार शर्मा, हेड वार्डर प्रवीण कुमार सैनी, वार्डर-भूपेंद्र शर्मा, वार्डर विजय सारस्वत, वार्डर श्रीमती लक्ष्मी, आदि को सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात कारागार बंदियों द्वारा डांस, भजन, देश भक्ति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

75 वें गणतंत्र दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

Leave a Comment