भारत शीघ्र बनेगा दुनिया का सिरमौर

Amit Srivastav

देवरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन भाटपार रानी विकास खंड के ग्राम पंचायत लाखोपार एवं पुरैना में हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित सरकार की योजनाओं को उपस्थित लोगों के सामने रखा।

भारत शीघ्र बनेगा दुनिया का सिरमौर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार शाही ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलकर पूरे देश में विकास की गंगा बहाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पंच प्रण से भारत शीघ्र ही दुनिया का सिरमौर बनेगा।विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार आमजन के समस्याओं के समाधान के लिए उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है। डॉ शम्स परवेज ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर और उसका समाधान तत्काल करने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक सुरेश तिवारी ने कहा कि पूरा विश्व आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है। विश्व के देशों को यह विश्वास है कि नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं जिनके अंदर किसी भी समस्या का समाधान करने का जज्बा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशंभर पांडेय, गौतम प्रसाद, ग्राम प्रधान लाखोपार शहाबुद्दीन अंसारी, ग्राम प्रधान पुरैना गुच्चन कुशवाहा, संतोष पटेल, नरसिंह कुंवर विश्वकर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता,सूरज गुप्ता,ए डी ओ आई एस बी राजेश कुमार, नवीन चंद्र, सत्येंद्र यादव, राजेंद्र प्रसाद,रतिनाथ तिवारी, देवेन्द्र यादव, चन्द्रमा कुशवाहा,वीर बहादुर, श्रीराम प्रसाद सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।

Leave a Comment