देवरिया। भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर, बतरौली, महाईचपार, बभनौली रुस्तम बहियारी एवं भेड़ा पाकड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं के गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न हुआ।महाइचपार एवं बभनौली में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की पंक्ति में खड़ा करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर एक साथ सकारात्मक प्रयास करना होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं से समाज का अंतिम व्यक्ति जब तक वंचित रहेगा तब तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को हम साकार नहीं कर सकते। वही जगदीशपुर भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं यूपी की योगी सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं वह समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर ही संचालित की जा रही हैं।बतरौली में जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दूबे ने कहा कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के रास्ते पर चलते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के सपने को साकार कर रही हैं। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख बनकटा बिंदा कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख लार अमित सिंह बबलू ने संबोधित किया। रूस्तम बहियारी एवं भेड़ा पाकड़ में भाजपा नेता सुशील कुमार ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला।यहां प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी लार आनंद प्रकाश, खंड विकास अधिकारी बनकटा परशुराम राम, सुरेश तिवारी, संतोष पटेल, सुनील कुमार विशंभर पांडेय, सत्य प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान वासुदेव कुशवाहा, बृजमोहन कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, संतोष पटेल, सुनील कुमार, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुशवाहा, गोल्डन बाबा ग्राम प्रधान,ए डी ओ पंचायत बनकटा रविंद्र कुमार,ए डी ओ आईएसबी भाटपार रानी राजेश कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।