देवरिया । भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने संगठन के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को भाटपार रानी मंडल के विभिन्न गांवों में लोगों से संपर्क कर उन्हें भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया। भठवा तिवारी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी बढ़-चढ़ करके हिस्सा लें ताकि संगठन के द्वारा भाटपार रानी विधानसभा का जो लक्ष्य तय किया गया है उसे हर हाल में पूरा किया जा सके। प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाया जाना है।
जिसे पूरा करने के लिए बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी पड़ेगी। प्रत्येक परिवार में संपर्क कर लोगों से भाजपा का सदस्य बनने के लिए कार्यकर्ता आग्रह करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शक्ति केंद्र पर सदस्यता सहयोगी की तैनाती संगठन के द्वारा की गई है जिनका इस सदस्यता अभियान में शक्ति केंद्र स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका है उनका भी सहयोग बूथ अध्यक्ष अवश्य लें।
