तेज हवा के बीच दिन भर आग मचाती रही तांडव,मौके पर नही पहुंचे प्रशासनिक महकमा

Amit Srivastav

देवरिया। कई घरों का समान व मांगलिक कार्यक्रम के समान पैसे जलकर खाक।

तेज हवा के बीच दिन भर आग मचाती रही तांडव,मौके पर नही पहुंचे प्रशासनिक महकमा

सलेमपुर तहसील के परसिया अली मे लगी भीषण आग से कई घर के समान जलकर खाक हो गए । फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी काफी देर बाद पहुंची तबतक लोगो ने आग बुझने मे सफलता पा ली थी । वही सूचना मिलते ही मईल थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज पुलिस कर्मियों के साथ आग मौके पर पहुंच लोग के सहयोग मे लगे रहे। पर तेज हवा व भीषण गर्मी मे किसी एक की नही चली। आग अपना रौद्र रूप दिखाती रही । किसान टैक्टर से गांव के चारों तरफ खेत जोतते रहे की किसी तरह से आग पर काबू पाया जाय।पर खूदरत के कहर ने सबको निराश किया। जिसमे बताते है परसिया अली मे रामनेश के यहा मांगलिक कार्यक्रम था। तो तिलक समारोह के लिए कुछ सामान व पैसे भी घर पर पहले से लाकर रख दिए थे जो आग मे जलकर राख हो गया । खबर लिखे जाने तक कोई राजस्व व प्रशासनिक महकमा सुध लेने नहीं पहुँचा था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को दोपहर पछुआ के तेज हवाओं के बीच पच्छिम भुलिपिपरा सतराव के तरफ से आग पकड़ते हुए। मईल थाना क्षेत्र के देढड़ी बरठा लाला परसिया अली सहित कई गाँव मे तांडव मचाती रही। जिसमे पससिया अली के ओमप्रकाश, चंदन रामनरेश, नन्दनलाल, शम्भूलाल, दिनेश, सुरेश बरठालाला मे बलराम गुप्ता, ज्ञान छपरा मे रामप्रीत पाल आदि के घर मे रखे समान जल कर राख हो गये।

click on the link स्तंभन दोष शीघ्रपतन नपुंसकता कारण और घरेलू उपचार जानने के लिए यहां क्लिक किजिये।

Leave a Comment