देवरिया। भाटपार रानी अन्तर्गत मल्हना स्पोर्ट्स स्टेडियम महुआबारी में जिला कृडा प्रभारी अधिकारी अब्दुल अहमद के नेतृत्व में जनपद स्तरीय पुरुष वर्ग एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

प्रतियोगिता का उद्धाटन मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी भाटपार रानी हरिशंकर लाल एवं समापन व पुरस्कार वितरण विधायक भाटपार रानी सभाकुवंर के द्वारा किया गया। खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन में शिवेंद्र तिवारी, विपिन बिहारी यादव, श्रीराम यादव, अमित कुमार मिश्रा, पूजा सिंह, अर्चना यादव, विश्वजीत यादव, विजय पाल, आलोक मिश्रा, रामशरण यादव, जय परमार, राजेश, आदि ने अपना महत्पूर्ण योगदान दिया।

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा। 1500 मीटर की दौर में शम्भु कुमार पहले, सोनू पासवान दूसरे व समीर अंसारी तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर की दौर में आनन्द कुमार यादव पहले, गौतम कुशवाहा दूसरे व अवनीश यादव तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर की दौर में रजनीश सिंह पहले, विवेक यादव दूसरे व गौतम कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौर में उमाशंकर यादव पहले, संदीप प्रसाद दूसरे व विवेक यादव तीसरे स्थान पर रहे। गोला क्षेपण में अवनीश कुमार भारती पहले, अभिमन्यु कुमार दूसरे व संजय प्रताप यादव तीसरे स्थान पर रहे।

चक्र क्षेपण में अंकित कुमार यादव पहले, अभिमन्यु यादव दूसरे व संजय यादव तीसरे स्थान पर रहे। लम्बी कूद में संदीप यादव पहले, उमाशंकर यादव दूसरे व नवीन यादव तीसरे स्थान पर रहे। त्रिकूद प्रतियोगिता में रजनीश सिंह पहले, धिरज यादव दूसरे व राज प्रसाद तीसरे स्थान पर रहे। समापन के साथ सभी उपस्थित सम्मानित गणों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कृडा अधिकारी अब्दुल अहमद ने कहा खेल मनुष्य जीवन का अभिन्न अंग है खेल कूद से शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहता है।