देवरिया। जनपद के भागलपुर क्षेत्र स्थित श्री अनंत इंटरमीडिएट कालेज सत्तरांव में 10वीं में शिल्पी कुशवाहा 93%, प्रतिक्षा यादव 90%, प्रिंसी तिवारी 538, इंटरमीडिएट में आचल यादव( 80%) ,अभिनाश सिंह 79%, अंजली यादव 80%, श्री जवाहर लाल नेहरू रघुनंदन इंटरमीडिएट कालेज कसीली में
अर्पिता सिंह, हाई स्कूल में (89.33%),आदर्श गांधी शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज खाखडी मगहरा में इंटर में पूनम यादव 80%अंक प्राप्त किए।
वहीं देवरिया सिटी मान्टेसरी स्कूल यूपी बोर्ड कक्षा 12 मे टापर बच्चो मे जेसमीन 81%, सूर्याश 88% श्वेता70% मानसी 71% सोमया 83% अंक से पास हुई।

इनके इस उपलब्धि पर विजय शंकर रजक, सनी यादव, सरोज कुमार, सूर्य प्रकाश मिश्रा, शिवम पांडे, राहुल मल्ल, आनन्द वर्मा, धर्मेन्द्र उपाध्याय, सन्तोष यादव, अखिलेश सिंह, आदि ने बधाई दी।
click on the link भारतीय शिक्षा कि बदलती रुपरेखा पढ़ने के लिए ब्लू लाइन पर क्लिक किजिये पढ़िए।