सामाजिक न्याय के प्रतीक थे डॉ अम्बेडकर

Amit Srivastav

देवरिया । बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा देवरिया के कार्यकर्ताओं ने बरहज विधानसभा के पिपरा चन्द्रभान के अनुसूचित वर्ग टोले पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उनको नमन किया और अनुसूचित परिवार के बच्चो में शैक्षणिक सामग्री वितरित किया।

सामाजिक न्याय के प्रतीक थे डॉ अम्बेडकर

इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर शोषितो और वंचितों के मसीहा थे। बाबा साहेब ने शिक्षा को सर्वोपरि मानते हुए कहते थे कि शिक्षा से हर लड़ाई लड़ी और जीती जा सकती है, इसलिए शिक्षित, संगठित और संघर्षकारी रहते हुए समाज के लिए काम करते रहना चाहिए। शिक्षा के महत्व को लेकर बाबा साहेब ने कहा था कि, शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जो पीएगा वो दहाड़ेगा और अन्याय के सामने नही झुकेगा। Click on the amitsrivastav.in ग्राम प्रधान सत्येन्द्र यादव ने बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने लोगो को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,अजय दुबे वत्स, अरुण मिश्र, डॉ विनोद पाण्डेय, विजय कुशवाहा, सागर कुशवाहा, नित्यानंद पाण्डेय, वीरेंद्र पाठक, किशोर प्रसाद, सूरज मिश्र, शशि प्रसाद, महेंद्र भास्कर, हृदयेश कुमार उपस्थित रहे।

click on the link स्टोरी भाग एक से चार तक में भाग एक।

Leave a Comment