फिंगर मशीन नही चलने से राशन के लिए कोटेदार सहित जनता परेशान

Amit Srivastav

देवरिया। थक-हार कर फ्री का राशन लेना छोड़ेगी कामकाजी जनता। जनपद मे सभी कोटदार सहित जनता परेशान। कोटेदारो का कहना है कि सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गयी नई इलेक्ट्रॉनिक मशीन हम कोटेदारं को मिला है जो चल नही रहा है सर्वर डाउन की समस्या जगह-जगह आ रही है थोड़ा भी नेटवर्क स्लो होने पर पुनः डाटा भरना पड रहा है कभी फिंगर नही उठा रहा है तो कभी प्रिन्ट नही निकल रहा है लोगों का आना-जाना दिन भर लगा रह रहा है।

फिंगर मशीन नही चलने से राशन के लिए कोटेदार सहित जनता परेशान

तमाम समस्याओं से कोटेदार सहित राशन के लिए चक्कर काट रही जनता परेशान है। पहले जिसको जहां से मर्जी वहीं से अपना राशन उठा लेता था लेकिन अब ऐसा नहीं है इतनी तामझाम है कि अन्य कोटेदार तो दूसरे गांव के लोगों को साफ मना कर रहे हैं कि हमारे यहां अंगुठा हमारे गांव के ही लोगों का नही लग रहा है, जहां से राशन कार्ड है वहीं जाकर लगाईए। कोटेदारों सहित जनता का कहना है कि इससे तो कुछ हद तक पहले वाला ही मशीन ठीक था कि इतना झेल नहीं था और एक एक आदमी को राशन देने में इतना समय नही लग रहा था। दो चार चक्कर जनता कोटेदारों के यहां काट राशन छोड़ देना ही अच्छा समझ रही है। लोगों का कहना है सरकार का मनशा है लोग इतना में ही चक्कर काटते रहें न समय बचेगा न कुछ अन्य काम करेंगे न सोचेंगे। लोगों को फ्री का राशन लेना पड़ रहा है महंगा। कोटेदार कह रहे हैं इससे तो अच्छा पुरानी फिंगर मशीन था इनका यह भी कहना है कि जब हम लोग जिला पूर्ती अधिकारी से बात किये तो वह अपना पल्ला झाडते हुए कह रहे है कि इसका सारा कण्ट्रोलिग व्यवस्था लखनऊ से है। मतलब साफ दिखाई दे रहा है लोग बार-बार कोटेदारों के यहां चक्कर काट परेशान हो राशन लेना छोड़ेंगे और उधर सरकार कहेगी बिचौलियों का धंधा बंद कर दिया नयी नवेली झेलम मशीन देकर।

click on the link नेताओं के सर झूठ व लूट की गठरी भारतीय घोटाले को सार्वजनिक करता भगवान चित्रगुप्त वंशज अमित श्रीवास्तव संपादक कि कलम।

1 thought on “फिंगर मशीन नही चलने से राशन के लिए कोटेदार सहित जनता परेशान”

Leave a Comment