देश के 80 करोड़ परिवारों को निशुल्क राशन दे रही मोदी सरकार: सभाकुवंर कुशवाहा

Amit Srivastav

देवरिया। भाटपार रानी उप नगर स्थित रानी पोखरा पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 वर्ष से ऊपर के कार्यकाल में जो कहा सो किया। इसीलिए अब देश की जनता कह रही है कि देश में केवल मोदी की ही गारंटी चलेगी। केंद्र की मोदी सरकार 3 साल से देश के 80 करोड़ परिवारों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है और इस योजना को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 साल के लिए और बढ़ाने की ऐतिहासिक घोषणा की है। सौभाग्य योजना के अंतर्गत एक तरफ जहां निशुल्क विद्युत कनेक्शन देने का काम हुआ है वहीं पर जिन घरों पर पोल के अभाव में बिजली नहीं जाती थी वहां पर बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया है। भाजपा नेता सुशील कुमार शाही ने कहा कि ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देश में अब तक 10 करोड़ से अधिक गरीबों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया गया है तो वही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 11.72 करोड़ से ऊपर शौचायलयों का निर्माण हुआ है। कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक सुरेश तिवारी ने कहा कि पूरे देश में 9300 से अधिक जन औषधि केदो पर गंभीर से गंभीर बीमारियों की सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने की है। कार्यक्रम में प्रमुख उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल, नायब तहसीलदार हिमांशु सिंह अधिकारी अमित कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, संतोष पटेल, गौतम प्रसाद, विशंभर पांडे, सभासद राजेश गुप्ता, मोनू सिंह, अभिनव वर्मा, पंकज यादव, लाल बाबू यादव, आनंद पियूष उपाध्याय, दुर्गेश्वर मदेशिया, सलीम अंसारी, हरिकेश कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह, अमरेंद्र मौर्य, शैलेश सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, विवेक मद्धेशिया, जितेंद्र जायसवाल सहित नगर वासी उपस्थित थे।

Leave a Comment