शिक्षा के साथ खेल भी विद्यार्थियों के लिए जरूरी

Amit Srivastav

शामली। प्रतिभावान खिलाड़ी क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं मो जाहिद हसनपुर लुहारी आइडियल बुन स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम दिन 10 गोल्ड मैडल जीत कर दब दबा बनाए रखा जिशान काजमी जलालाबाद शामली।

शिक्षा के साथ खेल भी विद्यार्थियों के लिए जरूरी

शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों के लिए खेल खेलना भी आवश्यक है उससे उनमें मानसिक बौद्धिक विकास भी होता तथा खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी की प्रतिभा निखरकर आती है और वह खिलाड़ी जनपद मंडल राज्य स्तर से गुजरता हुआ राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचता है जो खेल क्षेत्र में अपने क्षेत्र जनपद राज्य का नाम रोशन करता है ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी का उत्साहवर्धन हेतु खेलो का आयोजन किया जाता है। ये उद्गार सात दिवसीय खेल उत्सव के शुभारंभ दिवस पर जे ए नेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मो जाहिद ने अपने संबोधन में व्यक्त किए। ब्लाक थानाभवन सोंटा रसूलपुर में स्तिथ जे ए नेशनल एकेडमी में 2024 स्पोर्ट्स मीट का शानदार आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र जीवी के दर्जनों स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर विजेता बने। सात दिवसीय खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन हसनपुर लुहारी के आइडियल बुन स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलो में 10 मैडल प्राप्त कर दबदबा बनाए रखा। 1 जनवरी 2024 को जे.ए.नेशनल एकेडमी सोंटा रसूलपुर ब्लॉक थाना भवन जनपद शामली में नई सुबह सामाजिक संस्थान की ओर से स्पोर्ट्स मीट 2024 का आयोजन किया गया। किसान मजदूर भारतीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पवार, बी.जे.पी.के जिला महामंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह, मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम, मौलाना मुहम्मद यामीन कासमी, मौलाना अजमत कासमी, असलम प्रधान सोंटा रसूलपुर,इसरार प्रधान मसावी, योगेंद्र सिंह प्रधान कैड़ी,महरबान प्रधान बंतीखेड़ा, डॉक्टर नावेद, डॉक्टर फरीद, जिशान काजमी अशरफ खान, डॉक्टर अब्दुल माजिद, सियाराम शर्मा प्रधान सिक्का, आशु चौधरी, आमिर अली सहित 42 विद्यालयों के एम.डी. ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया। जिसमें नई सुबह सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष रजत सैनी, कोच अरुण कुमार, निक्की धीमान, प्रवीण सैनी, उत्तम सैनी, रोहित रमन, आदि उपस्थित रहे। जे.ए.नेशनल एकेडमी के एम.डी. मास्टर मोहम्मद जाहिद ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स भी विद्यार्थियों के लिए परम आवश्यक है इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को नई सफलताएं मिलेगी तथा देश एवं क्षेत्र का नाम रोशन होगा।

Leave a Comment