
देवरिया। अम्बेडकर विश्वविद्यालय फैजाबाद के अन्तर्गत इंटर डिग्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023-24, प्रतियोगिता स्थल एकलव्य स्टेडियम अम्बेडकर नगर में ग्राम मठदनउर, तहसील – भाटपार रानी, जनपद – देवरिया की बेटी अर्चना यादव, पुत्री – सुधाकर यादव ने अपने प्रशिक्षक विपिन बिहारी चन्द्र यादव की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए गत वर्षो से लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो और शाट्पुट की प्रतियोगिताओं में गोल्ड, सिल्वर और ब्रास मैडल प्राप्त करते हुए, पुनः डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिता में गोल्ड और शाट्पुट में ब्रास मैडल प्राप्त कर अपने परिवार, गांव, क्षेत्र, तहसील, जनपद और प्रशिक्षक का मान सम्मान बढ़ाया है।
