राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं का आयोजन

Amit Srivastav

देवरिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। यह दिन हमें स्वामी विवेकानंद और उनके विचारों की याद दिलाता है। वर्ष 1984 में उनके जन्मदिन को भारत सरकार ने ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ घोषित किया था। इस अवसर पर सतराव में अनन्त महाप्रभु शिक्षण संस्थान में नेहरू युवा केंद्र देवरिया के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व स्वामी विवेकानंद एवं माता सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मिश्रा और उपस्थित युवाओं ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस प्रतियोगिता में 50 सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गया थे जिसमें अमित कुमार ने 46 प्रश्नों का सही उत्तर देकर पहले, सिद्धार्थ सिंह दूसरे, तीसरे स्थान पर तीन सत्यम गुप्ता, रितेश, रोहित गुप्ता रहे।

Click on the link ब्लोग साइड पर अपनी पसंदीदा लेख पढ़ने के लिए ब्लू लाइन पर क्लिक किजिये।

स्वामी जी के विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़े युवा— मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मिश्रा।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं का आयोजन

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पहला स्थान अमित कुमार तथा दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ सिंह रहे।

इस प्रतियोगिता में पांच छात्र काजल सिंह, चांदनी शर्मा, शालिनी, काजल यादव, महिमा विश्वकर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी विजेता छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मिश्रा और विशिष्ट अतिथि शिवम पाण्डेय ने सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के आयोजक और मुख्य निर्णायक युवा वालेंटियर राहुल मल्ल रहे।

Click on the link जानिए अपने पूर्वजों की उत्पत्ति कौन किसके वंशज भाग एक से चार तक में मौजूद आप हम सभी के पूर्वजों का इतिहास पढ़ने जानने के लिए यहां क्लिक किजिये।

शिवम पाण्डेय ने शानदार कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी, स्वामी जी युवाओं के लिए प्रेरक विचार, उनके जोश और जुनून के कारण वह युवाओं के बीच बड़ा आकर्षण रहे हैं। इस दौरान सूर्य प्रकाश मिश्रा,आदर्श सिंह,अखिलेश सिंह, आलिया, प्रिय शर्मा, ऋतिक शाह, साहिल कुमार, कृति कुमारी, आदर्श यादव, दीपू जयसवाल,आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment