देवरिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा तेलिया शुक्ल के ग्रामवासियों को प्रधानाध्यापक रवि सिंह(प्राथमिक विद्यालय तेलिया शुक्ल क्षेत्र भागलपुर जिला देवरिया)के नेतृत्व में मतदान करने के लिए स्कूल से विभिन्न स्थानों,मोहल्लो,दुकानों एवं सड़कों पर आवागमन करते लोगों से संपर्क कर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता एवं उनके परिवार वालों को प्रेरित कर उन्हें 1 जून 2024 को मतदान अवश्य करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया व शपथ दिलाई गई।

जिसमें विद्यालय का समस्त स्टाफ एवम् प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह संगीता यादव बी.एल.ओ. मुकेश कुमार यादव एवं सफाई कर्मचारी केदार यादव आदि सभी सम्मिलित रहे। पल्लवी, प्रियरंजन, आलोक, किशन, गुड़िया, अमांतिका, अंकिता उपस्थित रहे।