देवरिया। नारी शक्ति बंदन अभियान के अंतर्गत बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। यह कार्यक्रम भाटपार रानी विकासखंड, बनकटा विकासखंड एवं भाटपार रानी नगर पंचायत में आयोजित किया गया।

जहां महिलाओं ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार में एनडीए की वापसी देखकर इंडी एलायंस के नेता बौखला गए हैं। वह अपना आप को हो चुके हैं और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं और मुझे गाली दे रहे हैं। यह लोग जानना चाहते हैं कि कहां है मेरा परिवार। मैं घोर परिवारवादियो को बता देना चाहता हूं कि देश की हर माता, बहने मेरा परिवार हैं। मोदी के शरीर का कण कण जीवन का पल पल इसी परिवार के लिए समर्पित है। जब मोदी को कोई कष्ट होता है तो यही माताएं, बहनें बेटियां कवच बनकर मोदी की रक्षा करती हैं। मैं बहुत छोटी आयु में एक झोला लेकर घर से चल पड़ा था मैंने पूरे देश का भ्रमण किया और पूरे देश को परिवार भाव की तरह से देखा और देशवासियों की समस्याओं को नजदीक से जानने का अवसर मिला। आज उसी का देन है कि मैं देश के लोगों के लिए कुछ कर रहा हूं। समाज के अंतिम वर्ग के लिए मेरे द्वारा किया गये कार्यों के कारण ही आज देश का हर नौजवान, हर बहन, हर बेटी, हर मां कह रही है कि मैं मोदी का परिवार हूं।

भाटपार रानी नगर पंचायत में क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता, विजय गुप्ता, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, भाटपार रानी ब्लॉक सभागार में जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, मंडल अध्यक्ष अनिल शाही, खंड विकास अधिकारी भइयन लाल पटेल, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष माला देवी तो वहीं बनकटा विकासखंड में भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन, ब्लॉक प्रमुख बिंदा कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष शशि रंजन तिवारी एवं महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सीमा कुशवाहा ने महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुना।