रक्षाबंधन फ्री यात्रा महिलाओं को योगी सरकार द्वारा दिया जा रहा है। इस बार रक्षाबंधन में फ्री बस यात्रा की अवधि केवल 24 घंटे दी गई है। जबकि आपको बता दे कि पिछले साल 48 घंटे दी गई थी, यानी कि राखी के दूसरे दिन तक भी इसका फायदा मिला था। लेकिन जारी की गई सर्कुलर के अनुसार मीडिया और लोगों को समझने में परेशानी हो रही कि इस योजना को किस तारीख से कब शुरू किया जा रहा है और कब खत्म किया जा रहा है।
Raksha Bandhan Free Yatra Scheme
आपको बता दे कि योगी आदित्यनाथ द्वारा यह फरमान जारी किया गया है कि 18 तारीख की मध्य रात्रि से 19 तारीख की मध्य रात्रि तक इस योजना के जरिए बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकती हैं। इस फरमान को आईआरटीसी के वेबसाइट पर अभी आप देख सकते हैं जिसका स्क्रीनशॉट हम नीचे फुटेज में दे रहे हैं।
केवल 24 घंटे के लिए ही निशुल्क यात्रा छूट, लेकिन बना है लोगों में कंफ्यूजन:

वहीं इस योजना का विज्ञापन के अनुसार 18 तारीख की यानी रविवार की रात 12:00 बजे से 19 तारीख यानी कि सोमवार के रात 12:00 तक निशुल्क यात्रा का लाभ महिलाओं को दी जा रही है। अब इस भाषा को समझा जाए तो इसे समझने में परेशानी हो सकती है। दरअसल उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की वेबसाइट पर मध्यरात्रि 18 तारीख से लेकर मध्य रात्रि 19 तारीख 2024 का उल्लेख होता है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फेसबुक पर 18 अगस्त तारीख से रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त रात्रि 12:00 बजे तक विज्ञापन में उल्लेख हुआ है। परिवहन विभाग की वेबसाइट और योगी आदित्यनाथ की फेसबुक पर दी गई सूचना में विरोधाभास नजर आ रहा है। या फिर भाषा की त्रुटि है, जिस कारण से यह सूचना स्पष्ट नहीं हो पा रही इसलिए मीडिया में रक्षाबंधन पर निशुल्क महिलाओं के यात्रा के 24 घंटे की दी जाने वाली छूट की सही रिपोर्टिंग नहीं हो पा रही है।
पिछले बार दिया गया था 48 घंटे निशुल्क सफर का तोहफा:
आपको बता दे कि इस बार केवल 24 घंटे के लिए ही यह लाभ महिलाओं को प्रदान किया जा रहा है जबकि पिछले साल 48 घंटे के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर मुक्त बसों में यात्रा करने की सुविधा महिलाओं को दी गई थी। योगी आदित्यनाथ इस बार 24 घंटे ही इस यात्रा की सुविधा दे रहे हैं। सवाल उठता है की योजनाओं को लागू करने के नाम पर केवल वह वाहवाही लूटना सरकार की फितरत हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की 19 तारीख को रक्षाबंधन त्योहार मनाया जा रहा है। यह भी बता दे की 19 तारीख को दिन सोमवार को दोपहर 1:30 बजे से शुभ मुहूर्त रक्षाबंधन के लिए शुरू हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की 19 तारीख को दोपहर 1:30 से ही बहने अपने भाइयों की कलाई में राखी बंधेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राहुकाल सुबह 7:30 से 9:00 के बीच में इसी दिन चल रहा है। वहीं आपको बता दे की भद्रा सुबह 5:06 से दोपहर 1:30 तक हो रहा है।
आपको बता दें कि योगी सरकार का बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा केवल 24 घंटा देने का ही लाभ दिया है।
क्या है भाषा और टेक्निकल गलतियां रक्षाबंधन बस यात्रा की छूट पर एक समग्र विश्लेषण:
अगर आप उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की वेबसाइट पर नजर दौड़ाएं तो रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा की जो तिथि दी गई है उसे देखकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल उसने 18 तारीख रात्रि 12:00 से 19 तारीख की 12:00 बजे रात्रि तक निशुल्क यात्रा का प्रावधान किया गया है।
लेकिन देखा जाए तो निशुल्क बस यात्रा महिलाओं के लिए केवल 24 घंटे की दी जा रही है। लेकिन इन तारीखों के बारे में जब आप टेक्निकल सोचेंगे तो पाएंगे कि 17 तारीख दिन शनिवार रात 11:59 के बाद 18 तारीख की रात 12 बजे होती है। यानी की 18 तारीख की रात 12:00 महिलाओं के लिए रक्षाबंधन में निशुल्क यात्रा की शुरुआत हो रही है। वही आपको बता दे कि निशुल्क यात्रा का समय 19 तारीख रात 12:00 बजे समाप्त हो रहा है। मजेदार बात यह है कि 19 तारीख रात 12:00 का मतलब है कि 18 तारीख रात 11:59 PM के बाद रात 12:00 AM 19 तारीख के दिन सोमवार शुरू हो जाता है। जबकि रक्षाबंधन दिन में मनाया जाता है ऐसे में केवल 19 तारीख रात 12:00 AM तक ही निशुल्क यात्रा की छूट है। यह स्थिति बहुत ही हास्यास्पद लग रही है कि रक्षाबंधन वाले दिन अगर राखी बांधकर बहने वापस आएंगी तो उस दिन 19 तारीख होगा और निशुल्क यात्रा की तिथि 19 तारीख रात 12:00 a.m पर ही समाप्त हो चुकी है। ऐसे में महिलाएं वापसी निशुल्क यात्रा का लाभ कैसे ले पाएंगी। दरअसल 19 तारीख रात 12:00 a.m जिस दिन रक्षाबंधन अगले दिन सुबह होता है। उससे पहले ही निशुल्क बसयात्रा की अवधि समाप्त हो जाएगी। तो महिलाएं कैसे इस योजना का लाभ उठा पाएंगी।
दरअसल देखा जाए तो एक तरह से यहां भाषाई त्रुटि लगती है। हालांकि परिवहन विभाग की वेबसाइट पर भी यह बात लिखी हुई है कि 18 तारीख के रात 12:00 से 19 तारीख रात 12:00 तक ही इस योजना का लाभ महिलाएं उठा सकती हैं।
सभी मीडिया में खबरें निशुल्क बस यात्रा की छपी हुई है लेकिन सवाल उठता है कि रक्षाबंधन के एक दिन पहले वाले रात में इस योजना को समाप्त कर दिया जा रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की वेबसाइट पर दिए गए सर्कुलर से समझ में आ रहा है।
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की तरफ से जारी की गई सर्कुलर को वेबसाइट पर आप देख सकते हैं जिसमें 18 तारीख की मध्य रात्रि और 19 तारीख की मध्य रात्रि तक महिलाओं को निशुल्क बस सेवा यात्रा उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग की चलने वाली बसों के हर रूट पर मिलने वाली है।
भाषाई त्रुटि में फंस गयी सूचना:
लेकिन आपको बता दे कि 18 तारीख की मध्य रात्रि किस समय को कहा जाता है। यानी की 17 तारीख 11:59 के बाद 12:00 बजे अगली तारीख 18 तारीख हो जाती है। जबकि हम रात्रि 18 तारीख की बात करें तो यह रात 12:00 को 19 तारीख हो जाता है। वहीं इस सुविधा को 19 तारीख की मध्य रात्रि तक जारी रखा जाएगा। यानी की 18 तारीख 11:59 के बाद 12:00 बजे 19 तारीख की शुरू हो जाएगी इसी दिन रक्षाबंधन है।
आप सवाल उठता है कि 1:30 बजे तक 19 तारीख के दिन में भद्रा होने के कारण राखी रात तक बांधी जाएगी ऐसे में बहने अगले दिन 20 तारीख के सुबह दोपहर में अपने घर वापसी करेंगी। इस तरह से इस योजना का लाभ क्या वापसी के समय उठा पाएंगी। इसका स्पष्ट उल्लेख इन तारीखों के उलझाओं में नहीं मिल पा रहा है।
रात में 12:00 से पहले और 12:00 के बाद 2 तारीख होती है ऐसे में मध्य रात्रि किस तारीख को कहा जाता है जानिए-

रात की 2 तारीखों के बीच मध्य रात्रि किस तारीख को कहा जाता है जानिए:
अब आपको बता दे कि मध्यरात्रि किसी तारीख की क्या होती है? किसी दो तारीख के बीच मध्य रात्रि समझने के लिए आपको यह बता दे इस उदाहरण के माध्यम से।
31 दिसंबर, 2024 की मध्य रात्रि की बात करें तो वह समय 31 दिसंबर रात 11:59: 59 सेकंड का अंतिम समय है। यह 31 दिसंबर की मध्य रात्रि कहां जाता है जिसे मिडनाइट के रूप में जाना जाता है।
लेकिन जैसे ही एक सेकंड का समय बीत जाता है तो यही 31 दिसंबर की मध्य रात्रि :11:59: 59 PM या जिसे घंटे पर 23:59:59 दर्शाया जाता जैसे ही एक सेकंड बीतता है तो घड़ी की सुई 12:00:00 AM हो जाता है और यह रात एक सेकंड में बदलकर 1 जनवरी 20025 की तारीख में बदल जाती है।
अगर रक्षाबंधन के मध्यरात्रि 18 अगस्त, 2024 11:59:59 PM की बात हो रही है तो अगले एक सेकंड में 12:00 AM और तारीख 19 अगस्त 2024 हो जाती है।
फिर बताया गया है कि 19 अगस्त की मध्यरात्रि यानी कि 11:59 PM जो एक सेकेंड बाद 20 तारीख की 12:00 बजे AM को दर्शाता है इस तरह से देखा जाए की महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर दिए जाने वाले निशुल्क बस यात्रा केवल 24 घंटे के लिए है और यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि रक्षाबंधन वाली रात यहां निशुल्क यात्रा सुविधा समाप्त हो जाएगी जबकि महिलाएं अगले दिन यानी कि 20 अगस्त 2024 को वापसी करती है तो इस सुविधा का लाभ उन्हें नहीं मिल पाएगा।
हम यहां आपको बता दें कि सरकार के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर की कॉपी नहीं मिली है लेकिन आरटीसी की वेबसाइट और सरकार द्वारा जारी किए गए स्टीकर प्रचार में जो त्रुटियां नजर आ रही है। उससे कुछ समझ पाना आम जनता और मीडिया के लिए मुश्किल भरा है। जब तक कोई अधिकारी मौखिक रूप से ना समझाएं। दरअसल सूचना में भाषा की गलतियां हैं इस तरह की गलतियां सूचनाओं में लगातार सरकार द्वारा दी जाती रही है।