देवरिया। नगर पंचायत लार व जिला गंगा समिति के संयुक्त बैनर तले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंर्तगत स्वच्छता रैली निकाल, स्वच्छता शपथ व श्रमदान का आयोजन मंगलवार को लार नगर के बी आर सेंट्रल एकेडमी स्कूल में किया गया। इस दौरान बच्चे व बच्चियों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई। स्वच्छता ही सेवा अभियान को संबोधित करते हुए नगर पंचायत लार के अधिशासी अधिकारी मृदुल सिंह ने कहा कि इस वर्ष के अभियान का मुख्य विषय स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है। जो यह संदेश देता है कि स्वच्छता न केवल एक आदत होनी चाहिए बल्कि हमारे संस्कारों और आचरण में भी स्वच्छता का समावेश होनी चाहिए।

विवेकानंद राज्य युवा पुरस्कार विजेता साहू विशाल कुमार गुप्ता बताया कि स्वच्छता का स्वास्थ्य से गहरा संबंध होता है, एक स्वस्थ युवा ही स्वच्छ भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका सुनिश्चित कर सकता है। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक नीतीश राय, रोहन सिंह, यादवेंश यादव, विनायक तिवारी, गौतम सिंह, राजू कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।