देवरिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अकटही बाजार स्थित तुलसी इंटरमीडिएट कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी बनकटा मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष शशि रंजन तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद रवींद्र कुशवाहा एवं अतिथियों के द्वारा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बदौलत केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री ने अबकी बार चार सौ पार का जो नारा दिया है उसको साकार करने के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से आम जन के जीवन में खुशहाली आई है। विधानसभा प्रभारी अजय उपाध्याय ने कहा कि कार्यकर्ता मतदाताओं के घर पर जाकर उनसे संपर्क कर सरकार की जन कल्याणकारियों कार्यों को बताएं और पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करें। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बिना किसी रोक-टोक के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मंडल प्रभारी जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि देश की आधी आबादी को लोकसभा एवं विधानसभा में 33% आरक्षण देने का कार्य केंद्र की सरकार ने की है।

बैठक के उपरांत सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद खरवार, सभानंद पांडेय, जगन्नाथ सिंह, राजन कुशवाहा, गुड्डू गोस्वामी, राकेश पांडेय, संजय सिंह, अशोक पटेल, विवेक कुशवाहा, बिट्टन गोंड, सीमा कुशवाहा, आरती देवी, शकीला खातून, नीरज जायसवाल, सूरजन शाह, उत्सव कुशवाहा,दीपू पांडेय, महेंद्र पासवान सहित शक्ति केंद्र संयोजक एवं प्रभारी तथा बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।