देवरिया। प्रिय विद्यार्थियों याद रखो अबकी बार 400 अंकों के पार — संतोष यादव। भागलपुर के सतरांव में स्थित आनन्द क्लासेस में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।

जिसमें विभिन्न तरह के खेलों का अयोजन किया गया। इसके मिस फेयरवेल खुशी और मिस्टर फेयरवेल अभय सिंह को सम्मानित किया गया। इस विदाई समारोह के विशिष्ठ अतिथि अखिलेश सिंह और मुख्य अतिथि संतोष यादव ने आगामी परीक्षा के विषय में विद्यार्थियो को महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए कहा कि शिक्षा दुनिया को जीतने का सबसे शक्तिशाली हाथियार है। इसके आयोजक कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर आनन्द वर्मा रहे, संचालन मुरलिका तिवारी और प्रियांसी तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम में उमेश यादव, शारदा कुशवाहा, शिवांगी तिवारी, अंजली, खुशी सिंह, मुस्कान, अंकिता तिवारी, श्रेया तिवारी, अविनाश सिंह, अभय सिंह, करुणा, मनीषा, सत्यम तिवारी, सनी आदि लोग मौजूद रहे।