विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बोले सांसद और विधायक

देवरिया। भाटपार रानी विकास खंड कटाईटिकर, भठवा पांडेय एवं लाल ब्लाक के चुनुकी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उन लोगों ने अपने विभाग से संबंधित सरकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान 6 माह से ऊपर के बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। चनुकी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है मोदी एवं योगी सरकार। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सरकार के द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचने की दिशा में उठाया गया एक सार्थक कदम है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि सरकार के द्वारा जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है वहीं हर घर नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के जीवन में खुशहाली आ रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के माध्यम से लड़कियों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लार अमित सिंह बबलू ने कहा कि सौभाग्य योजना के माध्यम से गरीबों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन देने का कार्य सरकार के द्वारा किया गया है। भठवा पांडेय में कार्यक्रम को भाजपा नेता सुशील कुमार शाही ने कार्यक्रम को संबोधित किया।चनुकी में कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सावित्री पांडेय एवं संचालन संतोष पटेल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी लार आनंद प्रकाश, अभिषेक जायसवाल जिला मंत्री,शिव शंभू पांडेय, सुरेश तिवारी, शमशुद्दीन अंसारी, विशंभर पांडेय, विशाल मणि त्रिपाठी, सुनील कुमार, हरिकेश कुशवाहा, लाल बाबू यादव, राकेश पाण्डेय, गोल्डन बाबा,ब्यास ठाकुर,धनराज प्रसाद,सोनू सिंह, कृष्ण मोहन साहनी, अवधेश कुशवाहा, हरेंद्र प्रसाद,ए डी ओ आईएसबी राजेश कुमार, नवीन कुमार, सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।