देवरिया बिजली बिभाग की लपरवाही जहा एक तरफ ठिकेदारो के द्वारा बिजली का सभी कार्य हो रहा है वही भाजपा के सरकार मे अधिकारी अपनी मनमानी करते नजर आ रहे है। जन प्रतिनिधीयो की बातो तक को नजर अंदाज कर जिले के अधिकारी जनहीत मे जनता को परेशानी की मार झेलना पङ रहा है जिससे नाराज जनता भाजपा को नाकार कर गठबन्धन की सरकार बनाने पर विश्वास की जिस कारण 400 का नारा और कम सीट प्रदेश मे मिला।
जनशिकायतो का नही हो रहा निस्तारण
प्रदेश सरकार की सुविधाओ को ठेकदार व अधिकारी नही पहुंचने दे रहे जनता तक
सत्ता पक्ष के विधायक की बात को दो साल पहले बिजली विभाग अधिकारी ने नाकारा

हम बताएंगे की जिले के अधिकारी से जनता आज भी नाराज है क्यो कि परेशान जनता की जव समस्या का समाधान नही हो रहा है तो मुख्यमन्त्री जनशिकायत पोर्टल या विधायक मंत्री के दरवाजे तक का चक्कर लगा रहे है लेकिन अधिकारियो के द्वारा जन शिकायतो का निस्तारण तक नही हो रहा है ।
ग्राम प्रधान द्वारा जनहीत मे देवरिया सत्ता पक्ष के विधायक के माध्यम से विजली विभाग से दो साल पहले पोल की मांग की गई लेकिन विभाग व ठिकदार के द्वारा जनहीत मे पोल तो नही मिला लेकिन शहर गांव के तमाम गलियो रोड पर पोल गिरे है लेकिन जनशिकायत मे जनहीत मे विभाग द्वारा पोल ही नही है का आदेश लगा दिया गया वही प्रापट्री वाले को विभाग द्वारा चंद रुपयो मे पोल बेच दिया जा रहा है।