फायरकर्मियों ने नाले में गिरी गाय को सुरक्षित बचाया

Amit Srivastav

गाजियाबाद। दिनांक 3/05/2024 जनपद ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन कोतवाली पर चार्ली वन के द्वारा समय 05.46 बजे सूचना दी गई कि एनडीआरएफ रोड पर नाले में एक गाय गिरी है। जिसकी सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से रेस्क्यू यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। घटनास्थल पर जाकर देखा कि गाय नाले के अंदर फसी हुई है, फायर यूनिट ने बिना देरी किए तत्काल रेस्क्यू करना आरंभ किया। लेकिन गाय अत्यधिक संकरे नाले में फंसे होने के कारण गाय को निकालना बहुत मुश्किल हो रहा था फिर फायर रेस्क्यू यूनिट ने साहस का परिचय देते हुए तत्काल नगर निगम को सूचना देकर जेसीबी की मदद के लिए मांग की गई। जेसीबी की सहायता से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत कर गाय को सुरक्षित नाले से बाहर निकला। इसमें कोई जन हानि नहीं हुई।

फायरकर्मियों ने नाले में गिरी गाय को सुरक्षित बचाया

उक्त घटनाक्रम की जानकारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने मीडिया से साझा किया। गाजियाबाद से संपादक सोनू वर्मा कि रिपोर्ट।

हर ततरह की सुस्पष्ट पूर्ण सत्यता के साथ किसी भी तरह की जानकारी के लिए गूगल पर साइट amitsrivastav.in सर्च किजिये। डायरेक्ट साइड के मेन पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक किजिये ऊपर थ्री डाट पर क्लिक कर अपनी पसंदीदा सेक्शन में जाकर मनपसंद पोस्ट पढ़िए नीचे बेल आइकन को दबा एक्सेप्ट किजिए ताकि न्यू अपडेट का नोटिफिकेशन मिलता रहे।

Leave a Comment