देवरिया। भाटपार विकासखंड के मधऊर एवं खडेसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई गई। कार्यक्रम के दौरान 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं का गोद भराई का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत खडेसर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता कर रही है और उनके हित में रोज नए-नए योजनाएं बना रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों को कम प्रीमियम पर अधिक लाभ देने का कार्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। ब्लॉक प्रमुख बिंदा कुशवाहा ने कहा कि ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के गरीबों को अगले 5 वर्ष तक निशुल्क अन्न उपलब्ध कराने का निर्णय केंद्र सरकार के द्वारा लिया गया है जो अपने आप में ऐतिहासिक है। ग्राम पंचायत मधऊर भाजपा नेता सुशील कुमार शाही ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से देश के गरीबों को ₹ पांच लाख सालाना का निशुल्क इलाज करने की व्यवस्था केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा किया गया है। उत्तर प्रदेश भाषा विभाग के सदस्य डॉ शम्स परवेज ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेश तिवारी, संतोष पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, विशंभर पांडेय,प्रभात सिंह, ग्राम प्रधान राम निवास कुशवाहा, ग्राम प्रधान दिनेश कुशवाहा, ग्राम प्रधान आनंद कुशवाहा, ग्राम प्रधान खडेसर मनोज यादव,ए डी ओ आईएसबी राजेश कुमार, नवीन कुमार, सचिव अखिलेश त्यागी, सत्येंद्र पांडेय,विनय पांडेय,शैलैश पांडेय, सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।