देवरिया। सांसद और विधायक ने किया अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत टड़वा में अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण सांसद रविंद्र कुशवाहा एवं विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया।

अन्नपूर्णा भवन पर ई-वेइंग स्केल लिक्ड ई-पास मशीन के माध्यम से राशन वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना काल से लेकर अब तक देश के 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन देने का कार्य कर रही है जो अपने आप में ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री ने इस योजना को अगले 5 साल तक के लिए और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता कर रही है। योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे इसका मुकम्मल इंतजाम सरकार के द्वारा किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और डिजिटल लेनदेन के मामले में नंबर एक है। विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने कहा कि सरकार के द्वारा राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कर रही है जिसका कोई जवाब नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे देश में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्का घर मुहैया कराया गया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अनिल शाही, आपूर्ति निरीक्षक शिवकुमार प्रजापति, अनिरुद्ध कुशवाहा, ग्राम प्रधान शंकर कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, संतोष पटेल, संजय सिंह, अरविंद कुशवाहा, सत्य प्रकाश सिंह, सईद अंसारी, धीरज गुप्ता, हरिकेश कुशवाहा, सुनील कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।