सुरक्षा मुद्दे को लेकर केंद्रीय विहार सोसाइटी पदाधिकारियों ने बुलाई आकस्मिक बैठक

Amit Srivastav

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में प्रतिष्ठित आवासीय कॉलोनी केंद्रीय विहार जहां सरकार, सेना के उच्च अधिकारी रहते है। कॉलोनी  वासियों की सुरक्षा को लेकर आकस्मिक बैठक कम्युनिटी हॉल में आयोजित की गई।
पूर्व समय में कॉलोनी वासी कई दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके है।

मीटिंग हाल में कई मुद्दों पर हुई चर्चा:

सुरक्षा मुद्दे को लेकर केंद्रीय विहार सोसाइटी पदाधिकारियों ने बुलाई आकस्मिक बैठक

सोनू वर्मा – मेरठ
चर्चा के मुद्दो में बाउंड्री वॉल को ऊंचा करने व तारो की फेंसिंग को लगाना, उस पर कांच लगाना,बाहर से आने वाले डिलीवरी बॉय जो अक्सर गार्ड्स से झगड़ा करते है उन पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए।
झगड़ा ज्यादा होने पर एसएचओ कंकर खेरा को तुरंत सूचित किया जाए।
कोई आकस्मिक दुर्घटना होने पर गार्ड्स रूम से अलार्म बजाया जाए।
बाहर से आने वाले के साथ सख्ती से तहकीकात किया जाए तथा रजिस्टर में एंट्री किया जाए क्योंकि कई बार किसी हादसे में इन्ही लोगो के शामिल होने का अंदेशा होता है।
कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बनी सहमति।
मीटिंग में अध्यक्ष रामकुमार, सचिव रिचा, कोषाध्यक्ष मनोज पटवारी, जीवन पंवार, अनुराग चौधरी, हरवीर, अजय, खरे, अखिलेश कौशिक सहित काफी संख्या में मौजूद रहे।

click on the link जानिए अपने पूर्वजों की उत्पत्ति कौन किसके वंशज भाग एक से चार तक में मौजूद आप हम सबके पूर्वज। भाग एक के लिए यहां क्लिक किजिये क्रमशः पढ़िए भाग चार तक ।

Leave a Comment