कितने साल हो गए, ओ मेरे नीले जैकेट blue jacket
हर लोग अनुमान लगाते हैं नहीं बढ़ी इसकी कमाई
पहना है बार-बार वही नीला जैकेट
कई बार बदल गए हैं, फैशन
पर इसके कंधे पर हर सर्दी, हर माघ के बाद कुंभ पर भी टंगा रहता है वही नीला जैकेट।
कितनों का जैकेट लाखों का
राजनीति में उछाला जाता है महंगे जैकेट और महंगे लिबाज,
पर इसका 499 रूपए वाला नीला जैकेट
कैसे जीता है यह इंसान।
भाई मैं हूं आम इंसान
हर बार इस नीले जैकेट के साथ।
कैसे लोग खड़े हो जाते इसके पास,
हर बार वही नीले जैकेट के साथ।
सेल्फी खींचती है बार-बार वही नील जैकेट
और वही पुराना पैंट।
बताता है पिछले 2013 के साल पहले खरीदा था,
मार्च के डिस्काउंट 499 में 2000 रुपये वाला जैकेट।
दुकानदार को सेल आउट करना था
रखना था नया माल गर्मी का,
डिस्काउंट सेल पर बेच दिया नीला जैकेट।
मैंने लपक लिया अगले साल के लिए नीला जैकेट।
2024 की सर्दी में भी पहन रहा हूं,
वही नीला जैकेट।
कोई समझता है लकी है इसका नीला जैकेट,
कोई समझता है नहीं है इसके पास लाल जैकेट।

2013 में डॉलर की कीमत 65 से 66 रुपए थी
इस हिसाब से कोई गणित लगा दे कितने का पड़ा था मेरा नीला जैकेट डॉलर में।
मेरी गणित थोड़ी कमजोर है
जो भी हो लेकिन सबसे बड़ी बात
मुझे गर्व है अपने नील जैकेट पर।
What is a blue jacket
मैं और मेरा नीला जैकेट गवाह है हर खुशी हर साथ का,
जब चलती है शीत लहरी गंगा-यमुना तीरे
बचाए रखता सर्दी से मुझे यह नीला जैकेट।
10 साल पुराना से अधिक पुराना जैकेट
अपने दाम से भी ज्यादा वसूला गया है,
हर फंक्शन, हर पार्टी में मैं इसके साथ नजर आया हूं
यह मेरा प्यारा नीला जैकेट।
मेरा चेहरा इतना सुंदर नहीं
कोई देखे बार-बार पर देखा हर बार पहने मुझे नील जैकेट,
मैं फैशन के पीछे नहीं, फैशन मेरे पीछे है पड़ा
एक ने पूछा क्या दे सकते हो, यह नीला जैकेट
तब तक यह कविता हो गई थी इतना वायरल,
सब जानना चाहते थे नीले जैकेट की सच्चाई।
‘प्रेमचंद के फटे जूते’ पाठ पढ़ाते वक्त
कल कक्षा में बोला एक बालक
फट गई है बाजू से जैकेट…
मैंने बोला बाजू से सिल जाएगी फिर से नीला जैकेट।
कल फिर पहन जाऊंगा कुंभ मेले में नीला जैकेट,
अभी रात हो गई है, आराम कर रहा है मेरा नीला जैकेट।
मैं लिख रहा हूं कविता….।
पोस्ट होते ही कविता एक ने पूछ लिया, 10 साल पहले
खरीदा था जब तुमने नीला जैकेट
अब तक कैसे फिट हो रही है यह नीला जैकेट
मैंने तुरंत कविता की पंक्तियां बढ़ा दी, इस बात का उत्तर देने के लिए
जैसे-जैसे बढ़ती गई महंगाई
अनमोल होता गया यहां नीला जैकेट,
मैंने पहले से इतना महंगा डिस्काउंट वाला जैकेट किसी तरह खरीदा
एक नंबर अधिक साइज का ताकि आगे 10 साल तक पहन सकूं मैं अपना या नीला जैकेट।
एक ने कमेंट किया तो खरीद लेते केसरिया जैकेट
क्यों खरीद नीला जैकेट?
क्या बताऊं की सेल में बचा था, यही एकमात्र स्वस्थ नीला जैकेट (Blue jacket) 499 में।
सर्वाधिकार सुरक्षित (मेरी बकवास कविता Blue jacket)
अभिषेक कान्त पांडेय
13 जनवरी, 2025