सी0 एम0 एजुकेशनल एंड वेलफयर ट्रस्ट के तत्वाधान में हाटा रोड, परासिया मल्ल में स्थित डी एल एस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रणधीर सिंह एवं डॉ नम्रता सिंह जी का आगमन हुआ। शिविर की शुरुवात मुख्य अतिथि के द्वारा मान सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप जलाकर किया। तदोपरांत डा रणधीर सिंह ने मरीजों को सम्बोधित ककरते हुए कहा की यह हमारा सौभाग्य है की मै इस विद्यालय का छात्र हूँ और आपकी सेवा में समर्पित हूँ।

मेरी यह इच्छा है की इस क्षेत्र के सभी लोग स्वस्थ रहें एवं निरोग रहें। शिविर में स्कूल के बच्चों, अभिभावक, एवं क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी चिकित्सा परामर्श, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, शुगर आदि की लाभ उठाया। शिविर में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए आये सभी मरीजों की सहायता भी किया। शिविर में ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी में भोलू कुमार जायसवाल, अमरजीत मल्ल, अर्चना सिंह, लक्ष्मी मिश्रा, शिव मिश्रा, दिवाकर तिवारी के साथ साथ विद्यालय के प्रबंधक दिनेश लाल श्रीवास्तव, सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी, बच्चे आदि उपस्थित रहें।
