विज्ञान मेले का आयोजन

Amit Srivastav

Updated on:

सीतापुर। बिकास खण्ड रेउसा के अंतर्गत ग्रामसभा भदमरा के प्राथमिक विद्यालय महोलिया में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसमे सबसे पहले बच्चों द्वारा रंगोली बनाई गई फिर कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान सर्वेश गुप्ता और स्कूल के प्रधानाध्यापक संदीप वर्मा द्वारा की गई गांव के अभिभावक और माताए एवं सहयोगी भी उपस्थित रहे सभी सहयोगी, टीचर और प्रधान का सहयोग सराहनीय रहा ।

विज्ञान मेले का आयोजन

सभी को विज्ञान के खोज एवं गतिविधि को बताया गया और गतिविधियों को करके दिखाया गया जिसमे पेन्सिल का संतुलन, सी डी का संतुलन, उत्तोलक, धनेश का संतुलन, प्रकाश एवं उसके गुण,अमल और क्षार के झगडे मे गुब्बारे की दावत, उदासीनी करण एवं उसका उपयोग, हल्दी पेपर का उपयोग, विद्युत चुम्बक, अनंत पथ सतरंगी चकरी आदि गतिविधियों को करके दिखाया गया। एवं बच्चों, माताए,टीचर और अभिभावकों ने भी करके देखा। अंत मे बच्चों को पुरुस्कार दिया गया। इसके साथ ही विंटर कैंप के सहयोगी, लर्निंग कैम्प के सहयोगी, गांव मे मदर मीटिंग मे अच्छा प्रतिभाग कर रही लीडर माता और स्कूल के टीचर्स के साथ साथ बच्चों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोगी टीम दुर्गा प्रसाद ,राकेश कुमार, रामगोपाल, रिंकी देवी, कांति यादव,कुन्ती सिंह,रामनरायन,रितेश कुमार, सोयब एवं कार्यक्रम का समापन प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला समन्यवक देवेंद चाहर ने किया। सीतापुर से कृष्ण विहारी अवस्थी की रिपोर्ट।

Click on the link हमारी शिक्षा व्यवस्था- पढ़ने के लिए यहां क्लिक किजिये

विज्ञान मेले का आयोजन

Leave a Comment