चकबन्दी कार्यालय के सीओ दफ्तर में एक व्यक्ति को मनबढ़ों ने पीट-पीट कर किया घायल, दो सप्ताह बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस

देवरिया रूद्रपुर। चकबंदी कलेक्ट्री कार्यालय के सीओ दफ्तर में पेशी के दौरान एक व्यक्ति पर उस समय कुछ मनबढ़ों ने जानलेवा हमला किया, जब वह पेशकार के समक्ष अपना ब्यान दर्ज करा रहा था । पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से लगायत डीएम, एसपी, आई जी, डीआईजी व मुख्य मंत्री तक से न्याय के लिए गुहार लगा चुका । किन्तु घटना के दो सप्ताह बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ । घटना बीते 13 फरवरी की है । रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के जंगल इमिलिया गाँव के रहने वाले रामप्रताप ने शासन प्रशासन को भेजे पत्र में कहा है कि गाँव के जमीन के चकबन्दी से सम्बंधित मामले को लेकर चकबंदी विभाग के सीओ दफ्तर में पेशकार के सामने अपना बयान दर्ज करा रहे थे । तभी अचानक गाँव के ही रामप्रीत व रामबचन ने भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे । मना किया तो दोनों सगे भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया । इस हमले में गम्भीर चोटें आईं वहीं दाहिना हाथ फैक्चर हो गया । घायल रामप्रताप ने सहायक चकबंदी अधिकारी पर भी अभद्रता का आरोप लगाया है । पीड़ित का कहना है कि वहाँ मौजूद सहायक चकबंदी अधिकारी अशोक पाण्डेय ने भी बीच-बचाव करने की बजाय जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दीं तथा मारने के लिए ललकार रहे थे । पीड़ित ने आरोपियों द्वारा हत्या करने की धमकी दिये जाने का भी आरोप लगाया है ।
Chek on the link हेल्थ एजुकेशन
Chek on the link शक्तिपीठ क्रमशः एक से नौवीं शक्तिपीठ वैष्णो देवी सिद्ध शक्तिपीठ तक लेखनी प्रकाशित