देवरिया जिले के साकेत नगर की रहने वाली स्मिता जायसवाल बीते तीन महीनों से अपने चोरी हुए 12 लाख रुपए के जेवरात की बरामदगी के लिए लगातार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही हैं। लेकिन न्याय के इंतजार में उनकी राहें और संघर्ष दोनों लंबा होते जा रहे हैं।
स्मिता ने न्याय पाने के लिए कोतवाली पुलिस से लेकर एसपी ऑफिस, यहां तक कि मुख्यमंत्री कार्यालय तक का दरवाजा खटखटाया। लेकिन पुलिस आश्वासन के सिवा कुछ भी ठोस कदम नहीं उठा सकी। अपनी परेशानी से मजबूर होकर स्मिता ने सोमवार को अपने चार छोटे बच्चों के साथ एसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंचों से हर व्यक्ति को न्याय दिलाने की सपना दिखाते नजर आते हैं, लेकिन फरियादीयों के फरियाद का नतीजा सामने इस बीडीओ फोटोग्राफ कटिंग से देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। फरियाद लेकर दर-दर भटक रही महिला का बीडीओ शोषण मीडिया सहित तमाम यूट्यूब चैनलों पर देखने को मिल सकता है।
चार मासूम बच्चों संग महिला ने एसपी ऑफिस के बाहर लगाई न्याय की गुहार
12 लाख के गहनों की चोरी पर पुलिस कार्रवाई के इंतजार में महिला हुई परेशान

महिला के धरने पर बैठने के बाद पुलिस हरकत में आई और उन्हें महिला थाने ले जाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद स्मिता अपने बच्चों के साथ घर लौट गईं।
अब देखना यह है कि देवरिया के नए एसपी विक्रांत वीर इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और क्या स्मिता जायसवाल को उनका खोया हुआ गहना और न्याय मिल पाता है या फिर यह मामला भी प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ जाता है। देवरिया से दिलीप कुमार की रिपोर्ट।