एसपी, डीआईजी, और मुख्यमंत्री तक पहुंच चुकी गुहार, फिर भी न्याय अधूरा

Amit Srivastav

देवरिया जिले के साकेत नगर की रहने वाली स्मिता जायसवाल बीते तीन महीनों से अपने चोरी हुए 12 लाख रुपए के जेवरात की बरामदगी के लिए लगातार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही हैं। लेकिन न्याय के इंतजार में उनकी राहें और संघर्ष दोनों लंबा होते जा रहे हैं।
स्मिता ने न्याय पाने के लिए कोतवाली पुलिस से लेकर एसपी ऑफिस, यहां तक कि मुख्यमंत्री कार्यालय तक का दरवाजा खटखटाया। लेकिन पुलिस आश्वासन के सिवा कुछ भी ठोस कदम नहीं उठा सकी। अपनी परेशानी से मजबूर होकर स्मिता ने सोमवार को अपने चार छोटे बच्चों के साथ एसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंचों से हर व्यक्ति को न्याय दिलाने की सपना दिखाते नजर आते हैं, लेकिन फरियादीयों के फरियाद का नतीजा सामने इस बीडीओ फोटोग्राफ कटिंग से देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। फरियाद लेकर दर-दर भटक रही महिला का बीडीओ शोषण मीडिया सहित तमाम यूट्यूब चैनलों पर देखने को मिल सकता है।

चार मासूम बच्चों संग महिला ने एसपी ऑफिस के बाहर लगाई न्याय की गुहार
12 लाख के गहनों की चोरी पर पुलिस कार्रवाई के इंतजार में महिला हुई परेशान

Click on the link योगी सरकार कि नाकामी उत्तर प्रदेश की आवासीय शिक्षा व्यवस्था हुई ध्वस्त पढ़ने के लिए यहां क्लिक किजिये।

एसपी, डीआईजी, और मुख्यमंत्री तक पहुंच चुकी गुहार, फिर भी न्याय अधूरा


महिला के धरने पर बैठने के बाद पुलिस हरकत में आई और उन्हें महिला थाने ले जाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद स्मिता अपने बच्चों के साथ घर लौट गईं।
अब देखना यह है कि देवरिया के नए एसपी विक्रांत वीर इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और क्या स्मिता जायसवाल को उनका खोया हुआ गहना और न्याय मिल पाता है या फिर यह मामला भी प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ जाता है। देवरिया से दिलीप कुमार की रिपोर्ट।

Leave a Comment