प्रयागराज में बिजली कटौती और खराब सड़कें, बदहाल जनता

Amit Srivastav

Updated on:

प्रयागराज। ‌ शहर के कई मोहल्ले और क्षेत्रों में बार-बार बिजली कटौती के चलते आम नागरिक परेशान हो गए हैं।‌ पिछले एक हफ्ते से बिजली की लगातार कटौती के चलते प्रयागराज के कई इलाके में बिजली का ऑंख मिचौली खेल चल रहा है। धूमनगंज क्षेत्र से लेकर नींम सराय कॉलोनी, तो वहीं पर हैप्पी होम, बमरौली से लेकर पुरामुफ्ती इन क्षेत्रों में लगातार बिजली कटौती की घटना से लोग परेशान और बेहाल है। इधर हफ्तों से बिजली कटौती के चलते बिजली उपभोक्ता परेशान है तो बिजली कटौती के चलते शहर में काम-धाम ठप हो चला है।
इधर त्योहारों के सीजन शुरू होने वाला ऐसे में लगातार बिजली कटौती जनता के लिए जीवन को दुष्कर बना रहा है। ‌ सुबह बिजली कटौती के चलते पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। ‌ वही आपको बता दे कि प्रयागराज में बिजली कटौती की समस्या उतनी गंभीर नहीं थी, प्रयागराज में इधर के हफ्तों में तेजी से बिजली कटौती के मामले अधिक बढ़ गए हैं, इस कारण से जनता परेशान है। दिनभर में 8 से 12 घंटे बिजली कटौती के साथ ही बीच-बीच में कुछ समय के लिए बिजली आने- जाने के कारण इन्वर्टर चार्ज नहीं हो पा रहा है। ‌ इधर के दिनों में उमस बढ़ने के कारण बिजली कटौती के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ‌ रात में बिजली कटौती यदा कदा होती थी लेकिन अब शाम के वक्त से लेकर आधी रात तक बिजली कटौती का सिलसिला शुरू हो गया जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है।

कछुए की गति से बन रही है सीवर लाइन, जनता परेशान

प्रयागराज में बिजली कटौती और खराब सड़कें, बदहाल जनता

मुंडेरा नीम सराय कॉलोनी की तरफ आने वाली सड़क सीवर लाइन मरम्मत और चौड़ीकरण के कारण महीने भर से अधिक समय से मुख्य सड़क बाधित है। आने जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुंडेरा चुंगी से नीम सराय कॉलोनी की तरफ आने वाली सड़क अंदर के कई इलाकों से जोड़ती है लेकिन सड़क पर सीवर लाइन मरम्मत का काम बड़ी धीमी गति से चलने के कारण आने- जाने वाले लोगों को महीने भर से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के ऊबड़-खाबड़ होने से आए दिन जाम लगा रहता है। ‌ सुबह के समय स्कूलों वाहन नीम सराय वाली सड़क से अंदर के इलाकों से बच्चों को लेकर मुख्य सड़क की ओर जाती है तो जाम इतना बढ़ जाता है कि चारों ओर धूल का गुब्बार और गूंजता हुआ ध्वनि प्रदूषण डरावना दृश्य पैदा करता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नीम सराय कॉलोनी की ओर आने वाली सड़क के किनारे लगे हुए कई पेड़-पौधे भी सड़क खराब सीवर लाइन मरम्मत होने के कारण उड़ने वाले धूल की चपेट में आ चुके हैं। ‌ हरियाली की रक्षा करने वाले पेड़-पौधे भी लगातार उड़ती धूल के कारण इनकी पत्तियां भी झड़ने लगी है। ‌

सीवर लाइन का काम इतनी धीमी गति से हो रहा है कि महीने भर बीतने को आया लेकिन सड़क अभी तक बनकर तैयार नहीं हुई है। इधर बिजली कटौती के चलते इस क्षेत्र के निवासी परेशान है तो वहीं सड़क के ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से लोग चुटहिल हो रहे हैं। प्रयागराज से एके पाण्डेय की रिपोर्ट।

Leave a Comment