देवरिया। भाटपार रानी थाना के समीप 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जो विगत लगभग 18 माह से जला हुआ था। वहाँ से नगर पंचायत के एक बड़े भाग चीक टोली, टिचर कालोनी, मेन रोड कालोनी होते मस्जिद के करीब तक व थाना कोतवाली, एलआईसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पोस्ट आफिस वगैरह की विद्युत आपूर्ति बिते लगभग 18 माह से ट्रांसफार्मर उपलब्ध न हो पाने की दशा में सचल ट्रांसफार्मर नगर पंचायत द्वारा की जा रही थी। सचल ट्रांसफार्मर के सहारे चल रहा था बिते 18 माह से नगर पंचायत भाटपाररानी के एक बड़े हिस्से की विद्युत आपूर्ति 29 मार्च को लग गया और अब सचल ट्रांसफार्मर खाली हो गया है। सचल ट्रांसफार्मर ट्राली का पहिया टूट चक्का जलकर खाक हो गया है, उस ट्राली को ठीक कर के नगर पंचायत में रखा रहेगा, यदि कहीं नगर में ट्रांसफार्मर जलता है तो 1 घंटे के अंदर सचल ट्रांसफार्मर को लगा दिया जाएगा, जिससे नगर वासियों को विद्युत आपूर्ति की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उपरोक्त जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
https://amit-srivastav-author.blogspot.com/2023/06/blog-post_18.html जून 2023 में विद्युत तार पोल ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री को दिया गया पत्र पर प्रकाशित खबर गूगल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक किजिये या गूगल पर सर्च किजिये पढ़िए।

उपरोक्त खबर का शेष यहां नीचे पढ़िए।
बता दें जून 2023 से अथक प्रयास नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता व प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता ट्रांसफार्मर के लिए कर रहे थे किन्तु असफलता ही हाथ लग रही थी। बताया जाता है विजय कुमार गुप्ता व पत्नी प्रेमलता गुप्ता बीसों साल से भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के रूप में रहे पिछले एक बार नगर पंचायत अध्यक्ष भी प्रेमलता गुप्ता रह चुकीं थीं। वर्तमान में जब भारतीय जनता पार्टी टिकट नही दी तब समाजवादी पार्टी ने पूर्व चेयरमैन प्रेमलता गुप्ता को टिकट दिया और नगर पंचायत भाटपाररानी अध्यक्ष पद के लिए जनता ने चुनाव किया। तानाशाही के कारण नगर भाटपार रानी को आवश्यकतानुसार बजट नही मिल रहा है जिससे नगर पंचायत भाटपाररानी का विकास पूरी तरह बाधित हो रहा है, इसका प्रमाण नगर पंचायत भाटपाररानी में 18 माह से जला ट्रांसफार्मर है। जहां उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री का फरमान जारी है कि नगर क्षेत्र में जले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदल दिया जायेगा वहां दो दिनों तक नगर की जनता अंधेरे का सामना कि, वर्तमान भाजपा विधायक सभाकुंवर से ट्रांसफार्मर बदलवाने की जनता मांग की तो उल्टी वाणी बोल ट्रांसफार्मर लगवाने से इन्कार कर दिया। तब कुछ लोगों ने पूर्व सपा विधायक आशुतोष उपाध्याय उर्फ बब्लू का दरवाजा खटखटाया तुरंत पूर्व विधायक के प्रयास से नगर पंचायत भाटपाररानी को विधायक निधि से दिया गया ट्रांसफार्मर लगवाया गया जो विगत 18 माह से चल रहा था।
1 thought on “नगर पंचायत भाटपाररानी में अठारह माह से जला ट्रांसफार्मर बदला गया- प्रेमलता गुप्ता”