देवरिया । भाटपार रानी पोखर पर श्री हनुमान जी का मंदिर निर्माण हेतु शशि भूषण बरनवाल उर्फ बच्चा बाबू मालवीय रोड और उनकी धर्मपत्नी सोना देवी व उनके पुत्र मंटू बरनवाल, अजय बरनवाल तथा उनके परिवार के सभी लोगों द्वारा भूमि पूजन शिलान्यास किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्त और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता उनके सभी परिवार को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर नगर पंचायत के तरफ से इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

नगर पंचायत भाटपाररानी अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता ने ईश्वर से प्रार्थना की। रानी पोखरा का सुन्दरीकरण पिछले अपनी कार्यकाल में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता ने शुरू की थी जो अब पूर्ण होने की संभावना है। बीच के कार्यकाल में सुन्दरीकरण का कार्य बाधित रहा। अभी बीते माह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता ने रानी पोखरा पर यज्ञ कार्य बहुत ही धूमधाम से सम्पन्न कराया। एक समय था जब नगर पंचायत का कचड़ा पानी इस रानी पोखरा में प्रवाहित होता था और गंदगी का अंबार था। इसी पोखरे पर छठ पूजा करने नगर पंचायत कि महिलाएं आती थी और गंदगी में ही छठ पूजा किया करती थीं।