देवरिया। भाटपार रानी, (26 जुलाई, 2024) – नगर पंचायत भाटपार रानी की अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता ने भाटपार रानी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित करने के लिए सलेमपुर लोकसभा 340 सांसद रमाशंकर “विद्यार्थी” को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी पत्र प्रेषित कर इस ज्ञापन में रेलवे स्टेशन पर विभिन्न नागरिक सुविधाओं को शामिल करने और कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई है।
ज्ञापन में उल्लेखित प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:-
नागरिक सुविधाओं की मांग:
फुट ओवर ब्रिज: यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण।
प्लेटफार्म विस्तार: प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 तक पहुँचने के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण।
रास्ते का निर्माण: 4100×30 फीट प्लेटफार्म को आम जनों के लिए रास्ते का निर्माण।
वृद्धजन और विकलांग सुविधाएं: प्लेटफार्म पर वृद्धजन, ब्रांड युवान, महिला एवं पुरुष दोनों के लिए शौचालय, पेयजल, स्टेशन के बाहर बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और इंटरलॉकिंग व्यवस्था।
आदर्श जयगान पथ: 100 फीट का जयगान पथ पोस्ट का निर्माण।
ट्रेनों के ठहराव की मांग:
पाटलीपुत्र सुपर फास्ट ट्रेन: 12529/12530 का ठहराव।
गोदान ट्रेन: 11059/11060 का ठहराव।
क्लोन सुपरफास्ट ट्रेन: 02563/02564 का ठहराव।
क्लोन ट्रेन: 02569/02570 का ठहराव।
अयोध्या-भटनी ट्रेन: 05425/05426 का ठहराव और विस्तार।
गोरखपुर-पाटलीपुत्र इंटरसिटी ट्रेन: ठहराव और विस्तार।
नई एक्सप्रेस ट्रेन: गोरखपुर-पाटलीपुत्र के बीच नई ट्रेन का संचालन।
बनकटा रेलवे स्टेशन: 11124 चलती मेल, 15027/15028 मौर्या एक्सप्रेस और 14005/14006 लिच्छवी एक्सप्रेस का ठहराव।

प्रेमलता गुप्ता ने कहा कि भाटपार रानी रेलवे स्टेशन का विशाल भूक्षेत्र और क्षेत्र की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए इन सुविधाओं की बहुत जरूरत है। भाटपार रानी रेलवे स्टेशन के विशाल भूक्षेत्र होने के साथ-साथ दर्जनों डिग्री कालेज, इन्टर कालेज, सरकारी व निजी स्कूलों, नर्सिंग कालेज, तहसील, ब्लाक, पशु चिकित्सालय, थाना कोतवाली, स्टेडियम एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है। जो आजादी के पहले व अभी भी भिन्न प्रकार से किसी भी तरह से नगर से कम नही है। इसमें सबसे प्रमुख भाटपार रानी रेलवे स्टेशन है। जहां ट्रेनों की ठहराव कम है। और रेलवे परिसर में बुनियादी सुविधाएं ना के बराबर है। विभिन्न बातों पर ध्यान आकृष्ट कराते बताया है – एक शिव मन्दिर से होते हुए पूर्व में रेलवे स्टेशन के मालगोदाम पर जाने के लिए रास्ता था उसे विस्तार करते हुए प्लेट फार्म-1 से 2 पर जाने का ओवर ब्रिज बनाया जाय। स्टेशन के दक्षिण साइड में वृद्धजन, ब्रान्ड युवान प्लेट फार्म, महिमा व पुरुष प्रतिक्षा लय, महिला एवं पुरूष दोनों के लिए शौचालय, पेयजल, स्टेशन के बाहर स्टैण्ड व्यवस्था, पार्किगं व्यवस्था, इन्टर लॉकिंग व्यवस्था आदि बुनियादी सुविधाओं कि मांग करते नगर पंचायत भाटपाररानी अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता आशा जताई कि सलेमपुर लोकसभा 340 सांसद सांसद रमाशंकर “विद्यार्थी” और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव इस दिशा में जल्द ही सकारात्मक कदम उठाएंगे।
2 thoughts on “भाटपार रानी रेलवे स्टेशन के विकास की मांग: प्रेमलता गुप्ता”