खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

Amit Srivastav

देवरिया। सत्र 2024 25 में होने वाली विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता हेतु भाटपार रानी तहसील स्तरीय समस्त राजकीय/शासकीय, अर्ध शासकीय विद्यालय, वित्त विहीन, मान्यता प्राप्त- हाई स्कूल इंटर कॉलेज से संबंधित खेल प्रभारी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारियों की बैठक बाबा राघव दास कृषक इंटर कॉलेज भाटपार रानी के क्रीड़ा कक्ष में संपन्न हुई सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया गया कि सत्र 2024 25 में भाटपार रानी तहसील के विभिन्न खेलों की तहसील स्तरीय प्रतियोगिता तहसील के विभिन्न विद्यालयों पर कराई जाए और सभी विद्यालय के खेल प्रभारी तहसील स्तरीय प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित होकर प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। तथा तहसील की टीम को जनपदीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

बैठक में तहसील के विद्यालयों से निम्न की उपस्थिति रही। सच्चिदानंद पांडे, देवेन्द्र कुमार सिंह, नीरज नयन पाठक, राम प्रकाश द्विवेदी, विपिन बिहारी यादव, शशि चंद्र पांडे, महेंद्र कुमार शाही, शैलेश कुमार सिंह, चंदन कुमार चौधरी, अनिकेश कुमार, मनराज सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, सुधांशु राय, शिव शंकर सरोज, जितेंद्र कुमार, सत्यम मिश्रा, मनीष सिंह, ऋचा श्रीवास्तव, पूजा तिवारी आदि उपस्थित रहे। https://amitsrivastav.in/ ब्लू लाइन पर क्लिक किजिये पढ़िए-गूगल सर्च में हमारी साइट पर जाकर अपनी पसंदीदा पोस्ट पढ़िए, बेल आइकन को दबा एक्सेप्ट किजिए ताकि गूगल से हमारे न्यू अपडेट का नोटिफिकेशन मिलता रहे।

निर्वाचित तहसील स्तरीय विद्यालयी प्रतियोगिता कार्यक्रम:

1- कुस्ती – दिनांक 06/09/2024, स्थान – इंटर कॉलेज खामपार:
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की मापदंड 14,17,19 वर्षीय बालक 17 एवं 19 वर्षिय बालक ग्रीको एवं फ्री स्टाइल।
2- वालीबॉल – दिनांक 03/09/2024, स्थान- शहीद मधुवन करामद इंटर कॉलेज खोरीवारी:
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की मापदंड 14,17,19 वर्षीय बालक बालिका।
3- वैड मिन्टन- दिनांक 18/08/2024, स्थान वी. आर. डी. कृषक इंटर कॉलेज भाटपार रानी:
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की मापदंड 14,19 वर्षीय बालक बालिका।
4- फूट बाल – दिनांक 23/08/2024, स्थान राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज पकड़ी बाबू :
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की मापदंड 14,17,19 वर्षीय बालक 19 वर्षिय बालिका।
5- एथलेटिक्स – दिनांक 08 से 10 अक्टूबर 2024 स्थान वी आर डी कृषक इंटर कॉलेज भाटपार रानी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की मापदंड 14,17,19 वर्षीय बालक बालिका।
6- खो-खो – दिनांक 04/09/2024 स्थान मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज भाटपार रानी:
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की मापदंड 14,17,19 वर्षीय बालक बालिका।
7- कबड्डी – दिनांक 27/08/2024 वी. आर. डी. कृषक इंटर कॉलेज भाटपार रानी:
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की मापदंड 14,17,19 वर्षीय बालिका।
8- कबड्डी – दिनांक 28/08/2024, स्थान – बी. एन. इंटर कॉलेज मझौली राज:
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की मापदंड 14,17,19 वर्षीय बालक।
9- ताइक्वांडो – दिनांक 09/09/2024, स्थान – मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज भाटपार रानी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की मापदंड 14,17,19 वर्षीय बालक बालिका।
10- क्रिकेट – दिनांक 17/09/2024, स्थान – बी. आर. डी. कृषक इंटर कॉलेज भाटपार रानी:
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की मापदंड 14 वर्षीय बालक।
11-क्रिकेट – दिनांक 21/09/2024, स्थान – बी. आर. डी. कृषक इंटर कालेज भाटपार रानी:
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की मापदंड 17 वर्षीय बालक।
12- क्रिकेट – दिनांक – 15/09/2024, स्थान बी. आर. डी. कृषक इंटर कॉलेज भाटपार रानी:
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की मापदंड 19 वर्षिय बालक।
सभी विद्यालय तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के साथ अपनी टीम की संकलित सूची निम्न विवर्णानुसार प्रस्तुत करेंगे।
क्रम संख्या, नाम, पिता का नाम, पैन कार्ड नम्बर, आधार कार्ड नम्बर, युडायस कोड़, कक्षा प्रवेशांक, जन्म तिथि, एवं विद्यालय का नाम स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बाबा राधव दास कृषक इंटर कॉलेज भाटपार रानी देवरिया प्राचार्य द्वारा बैठक उपरांत दी गई।

Leave a Comment