शादी के बाद ससुराल के रिश्ते को हंसी खुशी निभाना चाहिए। शादी दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों को रिश्ते की डोर में जोड़ता है। दोस्तों बात करते हैं एक ऐसे रिश्ते की जो प्यार के धागे से जुड़ी होती है, ननद और भाभी का रिश्ता। ये रिश्ता बहुत खास है। ऐसे में हर रिश्ते को संभालना तथा साथ लेकर चलना जरुरी होता है। भाभी और ननद का रिश्ता बेहद नाजुक होता है। ऐसे में यदि आपका नया नया विवाह हुआ है और आपकी ननद से आपकी नही बन पा रही है तो हम बताने जा रहे ऐसे टिप्स जो आपके लिए रिस्ते में मिठास बनाये रखने में सहायक होगा।

पति से ननद की बुराई कभी नही करनी चाहिए। असल में न तो पति अपनी बहन की बुराई सुन सकता है और न ही पत्नी की परेशानी को बर्दास्त कर सकता है।
इसलिए वह परेशान हो जाता है। आप अपनी समस्या को अपने स्तर पर सुलझाने की कोशिश करें। अगर आप बाजार में कुछ लेने के लिए जा रही हैं या शॉपिंग के लिए जा रही हैं तो आप अपनी ननद को जरूर साथ में ले जाएं। इससे आप दोनों एक दूसरे को सही से समझ पाएंगी और ज्यादा समय एक दूसरे के साथ गुजारने से आप दोनों के बीच लगाव भी पैदा हो जाएगा। असल में देखा जाएं तो भाभी—ननद का रिश्ता खट्टा—मीठा होता है। ऐसे में आप अपने इस रिश्ते के बीच खटास न आने दें। आप अपनी ननद के साथ उसी प्रकार से रहें जैसे आप अपनी दोस्त के साथ रहती हैं।
घर में बहुत से काम होते हैं। यदि आपकी ननद किसी कार्य को कर रही है तो आप भी उसके काम में अपना हाथ बटाएं। इस प्रकार से आप दोनों एक दूसरे के ज्यादा करीब आ सकेंगी तथा आपका रिश्ता ज्यादा मजबूत होता जायेगा। इस बात का भी ध्यान रखें कि आप अपनी ननद को अपने वैवाहिक जीवन के बीच में न आने दें। इससे रिश्ते खराब होने का भय बना रहता है। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप अपने या ननद के परिवार से कभी उसकी चुगली न करें। इस प्रकार से यदि आप इन रिलेशनशिप टिप्स को अपनाती हैं तो आपके तथा आपकी ननद के बीच का रिश्ता लगातार मजबूत बनता चला जाता है।
सिस्टर इन लॉ का हिंदी अर्थ: Sister in law in Hindi Meaning
ननद, भौजाई, साली, सरहज आदि को सिस्टम इन लॉ के नाम से पुकारा जाता है।
हर प्रकार की सुयोग्य सुस्पष्ट लेखनी पढ़ने के लिए नीचे बेल आइकन को दबा एक्सेप्ट एक्सेप्ट किजिए ताकि हमारी न्यू अपडेट आप तक पहुंच सके। मेन पेज पर जाने के लिए गूगल पर सर्च किजिये https://amitsrivastav.in/ या इस ब्लू लाइन पर क्लिक किजिये पढ़िए अपनी पसंदीदा सेक्शन में जाकर मनपसंद लेखन।
Click on the link लिव-इन रिलेशनशिप जानकारी के लिए यहां क्लिक किजिये।