परफेक्ट लाइफ पार्टनर कैसे चुनें: पार्टनर हो परफेक्ट, चुनाव हो सही, तभी आप चुन पाएंगे एक अच्छा हमसफ़र

Amit Srivastav

मित्रों ! जब परफैक्ट लाइफ पार्टनर चुनने का समय आता है, तो बहुत से लोग इस बात का चुनाव नहीं कर पाते हैं कि आखिर उनके भावी जीवन का साथी कैसा होना चाहिए? मैं यहां पर कई तरह के सफल-असफल उदाहरणों को ध्यान में रखते हुए यह लेख आप सब पाठकों के लिए तैयार कर रहा हूं। इसे पढ़ने के बाद आपका व्यक्तित्व और आपकी सोच सही दिशा में काम करेगा और आप एक सही लाईफ पार्टनर तलाश लेंगे, तो इस लेख को इत्मीनान से पढ़िए अपने दोस्तों को भी भेजिए, जिसे आप लाईफ पार्टनर बनाने के लिए सोच रहे हैं उन्हें भी भेजिए अच्छा लाभ मिलेगा।

अगर आप भारतीय हैं तो भारत में विवाह का बहुत बड़ा महत्त्व है। अगर आप अन्य देश से हैं तो हमारे भारतीय हवाटएप्स +917379622843 पर डिमांड कर सकते हैं, आपकी लाईफ पार्टनर तलाश में सहयोगी लेखनी उपलब्ध करा दूंगा। यह समय परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के लिए खुशी और इकट्ठा होकर जश्न मनाने का समय है। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल आपके जीवन का है। लेकिन आपका जीवन एक अच्छे लाइफ पार्टनर की तलाश में है। आपको लाइफ पार्टनर चुनना है जो आपके लिए परफेक्ट हो लेकिन अगर आपकी दहेज जैसी कोई मांग और इस तरह की कोई शर्तें हैं तो निश्चित मानिए आप अपने लाइफ पार्टनर चुनने में कहीं ना कहीं असफल हो जाएंगे।

पहली घटना से समझें:

पचास हजार रूपये कमाने वाले एक सरकारी टीचर ने अपने लाइफ पार्टनर को चुनने के लिए ये शर्त भी रखी कि उसे दहेज में एक कार और पांच लाख नगद रूपये मिलना चाहिए, हालांकि ये ख्वाहिश दुनिया को दिखाने और ऐशो अराम की जिंदगी पाने की इच्छाओं को पूरा करने की थी, लेकिन परफेक्ट लाइफ पार्टनर और साथ में डिमांड दोनों नहीं मिल सकता है। आखिरकार कम पढ़ी-लिखी लड़की से शादी और दहेज के साथ उसकी शादी हुई। समाज में दहेज मिलने की वजह से उसकी मान प्रतिष्ठा बढ़ी पर शादी के दो साल बाद उस पढ़े-लिखे लड़के को अपनी लाइफ पार्टनर में कमी दिखने लगी। इस तरह दोनों की जिंदगी में पफैक्ट लाइफ पार्टनर का चुनाव न होने के कारण आज उन लोगों की जिंदगी बोझ—सी लगने लगी है।

कहने का मतलब है कि लाइफ पार्टनर चुनते समय आप दहेज को दरकिनार कर दीजिए। आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर जरूर मिलेगा।

दूसरी घटना को समझें:

प्राइवेट कंपनी में अच्छी खासी सैलरी पा रहे एक लड़के ने अपनी लाइफ पार्टनर के चुनाव के लिए अपने दिल की बात सुनी।
उसने कई लड़कियों को देखा। उनसे बातचीत की और उनके भावी जीवन के बारे में उस लड़की की सोच को जाना। लड़का चाहता था कि उसका लाइफ पार्टनर उसके घर और परिवार के साथ एडजस्ट करने वाली हो। उसने एक लड़की को पसंद किया। उनसे बातचीत की उसे पता चला कि वह पढ़ी-लिखी है लेकिन लोअर मिडिल फैमिली से होने के कारण उसकी पढ़ाई—लिखाई तो हो गई लेकिन उसे कॅरिअर में आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा था। उसके माता-पिता चाहते थे कि उसकी शादी हो जाए। उस लड़के ने उस लड़की को अपने होने वाले परफेक्ट लाइफ पार्टनर के तौर पर देखना शुरू किया। जैसा चाहता था कि उसे ऐसी ही लाइफ पार्टनर मिले जो उसके भरोसे के लायक हो और सरल—सीधी व समर्पित स्वभाव की हो। उसने लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और उसे करिअर में आगे बढ़ने की सारी इच्छाओं को भी पूरा करने का लड़की से वादा किया। वह पढ़ी-लिखी लड़की थोड़ा—सा असमंजस में पड़ गई और उसने उस लड़के से शादी के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए कुछ समय मांगा। यहां स्थिति यह है कि लड़की भी एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर की तलाश में है इसलिए उसने जल्दबाजी में फैसला नहीं लिया। वहीं लड़का भी परफेक्ट लाइफ पार्टनर की तलाश में है लेकिन उसे उस लड़की में अपना परफेक्ट लाइफ पार्टनर नजर आ रहा था।

यहां मैं एक बात बता दूं कि उन दोनों की शादी हो गई और वे दोनों अपने शादीशुदा जीवन में आर्थिक और सामाजिक रूप से आगे तो हैं ही साथ में उनके बीच प्यार ही प्यार है।

जरा आप सोचिए यह जो घटना मैंने बताई इसमें लड़की ने बाद में उस लड़के के बारे में पता किया और उसे भी वह लड़का पसंद आया। इसलिए उसने उसके साथ एक सच्चे लाइफ पार्टनर के रूप में जीवन बिताने का फैसला लिया। ठीक इसी तरह वह लड़का उस लड़की को पाकर एक सच्चे लाइफ पार्टनर की तलाश को पूरा किया और दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

गौर करने वाली बात यह है कि दोस्तों इन दोनों के रिश्ते में किसी तरीके की शर्त रखी नहीं गई थी क्योंकि शर्त वाली शादियां या किसी दूसरी इच्छा वाली शादियां एक परफेक्ट पार्टनर नहीं तलाश कर सकती है।

शादी तो हो जाती है लेकिन दो दिलों का मिलना नहीं हो पाता है। कहीं ना कहीं वे शर्त जो शादी के बाद पूरा नहीं हो पाता है, तो उन दोनों लाइफ पार्टनर के बीच में कई तरह की दरारें आ जाती है और इस तरह कई तरह की शादियां टूटते हुए मैंने देखा है।

सच्ची तलाश के लिए खुद को भी बदलना होगा:

परफेक्ट लाइफ पार्टनर कैसे चुनें: पार्टनर हो परफेक्ट, चुनाव हो सही, तभी आप चुन पाएंगे एक अच्छा हमसफ़र

एकतरफा प्यार पार्टनर की तलाश के लिए हमें भी एक सच्चा इंसान बनना होगा। अगर हमने यह सोचा कि ऐसा लाइफ पार्टनर मिले जो सरकारी नौकरी करती है या करता है या उसके पिता पैसे वाले हो या वह इकलौती लड़की हो यानी जितनी भी शर्तों के साथ हम परफैक्ट लाइफ पार्टनर खोजते हैं, उतने ही हम परफेक्ट लाइफ पार्टनर नहीं खोज पाते हैं। क्योंकि यह शर्तें ही आपकी बड़ी कमजोरी बन जाती हैं। इन शर्तों के हर हिस्से को पूरा करने मे हमें कई तरह का समझौता करना पड़ता है। अपने वजूद, सम्मान से और इस तरह से परफेक्ट लाइफ पार्टनर जो डेफिनेशन है, उसे आप पूरा नहीं कर पाएंगे, इसलिए आपकी ये तलाश बेइमानी साबित होगी।

आपकी परफेक्ट लाइफ पार्टनर कौन? इन सवालों का जवाब पहले खोज लें फिर करें परफैक्ट लाइफ पार्टनर की तलाश।

क्या सुंदरता ही आपके लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर है या उसकी काबिलियत भी कुछ मायने रखती है। इस बात पर भी आपको विचार करना जरूरी है।

विवाह संस्कार एक सामाजिक संस्था है, जिसके माध्यम से इंसान एक परिवार को जन्म देता है जो समाज का एक हिस्सा बनता है। तो समझौते वाली शादियां करके क्या आज परफेक्ट लाइफ पार्टनर चुन पाएंगे?

भरोसा और समर्पण यह प्यार की पहली और अंतिम सीढ़ी है और आपका लाइफ पार्टनर इन गुणों वाला है, तो यकीन मानिए कि वह आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर होगा। इस पर जरूर गौर करें?

आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर किसी जाति और धर्म का भी हो सकता है, लेकिन आपको लगता है कि आप किसी एक खांचें यानी जाति—धर्म की लाइफ पार्टनर की तलाश कर पाएंगे? इस सवाल का जवाब जरूर अपने से पूछ लें।

पहले दोस्ती यानी जान पहचान, फिर दोस्ती को प्यार में बदला जाए तो फिर मिल जाता है, एक सच्चा लाइफ पार्टनर।

दोस्तों लाइफ पार्टनर चुनने के लिए कोई बने बनाए नियम नहीं है। अगर आपको कोई नियम पता चलता है तो उस पर ध्यान न दें, बल्कि आप अपने स्वभाव और जिसे आप लाइफ पार्टनर चुनना चाहते हैं, उसके बारे में जाने और उसे खुद अपने बारे में सही-सही बताएं, फिर दोनों निर्णय लें कि एक दूसरे के लिए क्या सही है? इस तरह जब दोस्ती प्यार में बदलने लगे, और दिल कह उठे कि आप अच्छे लगने लगे हो तो निर्णय ले लीजिए और शादी के बंधन में बंध जाइए। यही आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर है।

click on the link लिव-इन रिलेशनशिप आधुनिकता की आड़ में छिपे खतरे। लिव-इन रिलेशनशिप में जाने की सोच रहे हैं तो जानिये यहां सम्पूर्ण जानकारी यहां एक क्लिक में विस्तार से।

click on the link लव-जिहाद के कितने शिकार, भ्रम या वास्तविकता विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक किजिये पढ़िए शेयर किजिये।

Leave a Comment