देवरिया। विद्यार्थियों के अच्छे अंक लाने पर सम्मानित किए गए शिक्षक सीबीएसई बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इसके मुख्य अतिथि देवरिया के चेयरमैन नंद लाल जयसवाल रहे। चेयरमैन ने अंग्रेजी में विद्यार्थियों के अंक देखकर अंग्रेजी के अध्यापक नित्यनंद दूबे को सील्ड और 5100 रुपए दे कर सम्मनित किया ।

नित्यानंद दुबे ने कहा कि ये सम्मान हमारे विद्यार्थियों के लगन व कठिन मेहनत का परिणाम हैं। प्रधानचार्य नंदगोपाल पांडेय ने सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों व स्कूल स्टाफ को बधाई देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से स्कूल का परिणाम बहुत ही अच्छा रहा है।
हमारी दूसरी साइड amit-srivastav-author.blogspot.com पर जाने के लिए यहां क्लिक किजिये।