विद्यार्थियों सहित शिक्षक हुए सम्मानित

Amit Srivastav

देवरिया। विद्यार्थियों के अच्छे अंक लाने पर सम्मानित किए गए शिक्षक सीबीएसई बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इसके मुख्य अतिथि देवरिया के चेयरमैन नंद लाल जयसवाल रहे। चेयरमैन ने अंग्रेजी में विद्यार्थियों के अंक देखकर अंग्रेजी के अध्यापक नित्यनंद दूबे को सील्ड और 5100 रुपए दे कर सम्मनित किया ।

विद्यार्थियों सहित शिक्षक हुए सम्मानित

नित्यानंद दुबे ने कहा कि ये सम्मान हमारे विद्यार्थियों के लगन व कठिन मेहनत का परिणाम हैं। प्रधानचार्य नंदगोपाल पांडेय ने सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों व स्कूल स्टाफ को बधाई देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से स्कूल का परिणाम बहुत ही अच्छा रहा है।

click on the Google search links amitsrivastav.in साइड के मुल पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक किजिये ऊपर सर्च आइकॉन पर क्लिक कर अपनी पसंदीदा लेख पढ़ने के लिए सर्च किजिये या गूगल के किसी भी सर्च इंजन से सर्च किजिये हेडिंग या amitsrivastav.in

हमारी दूसरी साइड amit-srivastav-author.blogspot.com पर जाने के लिए यहां क्लिक किजिये।

Leave a Comment