देवरिया। जिसकी लाठी उसकी भैस वाली कहावत चरितार्थ हुआ देवरिया। ड्रोन से की गई वीडियोग्राफी यह किसी बड़े नेता के आगमन का नही बल्कि भाजपा से टिकट लेकर आये भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी का था। आचार संहिता लागू होने के बावजूद देवरिया लोक सभा सीट से गोरखपुर मार्ग पर बीजेपी उम्मीदवार शशांक मणि त्रिपाठी के देवरिया पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। जहा आचार सहिता के बाद भी गाडियो की लम्बी लाईन खत्म होने का नाम नही ले रही थी और समर्थको की जगह जगह इतनी भीङ थी कि उसका अन्दाज़ा लगाना मुश्किल था। इस दौरान आम जन को आवश्यक कार्य से भी आना जाना मुश्किल रहा।

बीजेपी के समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया वही बीजेपी उम्मीदवार शशांक मणि त्रिपाठी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज राम नवमी का दिन है और आज से एक बार फिर चार सौ पार। पिछले दस सालों में जो विकास के कार्य किया गया है उसको और आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। शंशाक मणि त्रिपाठी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते जैसे उपलब्धियों का पुल बांध दिया। उन्होंने कहा जनता के बीच किए गए वायदों को पूरा करना मेरा संकल्प होगा। भाजपा सरकार 2014 से केंद्र में आई और बेरोजगारों कि बेरोजगारी दूर करने के लिए तरह-तरह के उपाय किये गए। देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कर दिया गया। अब भारत महा शक्ति के रूप में उभरकर विश्व पटल पर आ रहा है इस बार भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है। किसान भाजपा के सरकार मे खुशहाल हो गये हैं। अब युवाओं को रोजगार के लिए गुजरात या विदेश पलायन नही करना पड रहा है। स्वरोजगार के अवसर मोदी जी ने दिया है। मोदी जी चाय बेचकर इमानदार प्रधानमंत्री हुए तो देश के होनहार युवाओं को चाय के साथ पकोड़े भी बेचना चाहिए। भले ही किसी के जेब में फूटी कौड़ी न हो बेचना तो चाहिए ही।