क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में तीन दिवसीय क्रीडोत्सव 2024 का भव्य-समापन, ग्रीन हाउस रही विजेता

Amit Srivastav

Updated on:

प्रयागराज के मंदर मोड़ स्थित क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव के आयोजन के समापन के अवसर पर 29 अक्टूबर, 2024 भव्य रंगारंग कार्यक्रम और खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। ‘क्रीडोत्सव-2’ वार्षिक खेल उत्सव के आज तीसरे दिन समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सिस्टर जिनेसिया सीएसन, क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल प्राधानाचार्या सिस्टर जोइस मारिया, शिक्षकगण एवं विद्यार्थिगण उपस्थित रहें। खेल प्रांगण के मंच पर स्पेशल असेम्बली का आयोजन किया गया है। बच्चों ने श्रीराम की लंका विजय अभियान से अयोध्या आगमन को संगीतमय लघुनाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया।


‘क्रीडोत्सव-2’ के तीन-दिवसीय खेल स्पर्धाओं में सर्वाधिक अंक हासिल करके ग्रीनहाउस विजेता रही। इसके साथ ही रेड हाउस, यलो हाउस और ब्लू हाउस ने शानदार प्रदर्शन करके ग्रीन हाउस को कड़ी टक्कर दी। ‌खेल और अनुशासन की सीख देता हुआ ‘क्रीडोत्सव-2’ 2024 का भव्य समापन हुआ। ‌

क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में तीन दिवसीय क्रीडोत्सव 2024 का भव्य-समापन, ग्रीन हाउस रही विजेता

सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग के विजेता विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। ‌ इस खेल स्पर्धाओॅं मे 100 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़, 400 मीटर की दौड़, 800 मीटर की रिले दौड़, जूनियर और सीनियर बालक और बालिका वर्ग के लिए आयोजित हुआ। ‌इसके साथ ही सीनियर और जूनियर बालक और बालिका वर्ग के लिए भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट थ्रो स्पर्धाऍं भी आयोजित की गईॅं। विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया।

Click on the link शिक्षा कि बदलती रूपरेखा- विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक किजिये पढ़िए जानिए शेयर किजिये।

Leave a Comment