देवरिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय देवरिया में बच्चों को बासी भोजन दिए जाने से तबियत बिगड़ जाने पर चिकित्सकों की टीम विद्यालय पहुंच प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर की जहां बच्चों को एम्बुलेंस से भेजा गया।
उत्तर प्रदेश योगी सरकार मे आवासीय योजना अन्तर्गत चल रही विद्यालयों की दशा दिनों दिन खराब होती जा रही है। विद्यालयों में विषय वार अध्यापकों की जहां अथाह कमी है बच्चों को पढ़ाने के लिए विषयवार अध्यापक नही वही आवश्यकता से कम बजट आने से खान-पान कि गुणवत्ता में सुधार ला पाना जिम्मेदारों के लिए मुसीबत बना हुआ है। ऐसे में किसी तरह सरकार की बजट के अनुसार बच्चों की गुणवत्ता पुर्ण खानपान में कटौती कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय देवरिया में 4 अगस्त दिन के बने भोजन से सब्जी बची हुई थी जिसको रात्री मे बच्चों को खाने में दिया गया। सब्जी खराब हो चुकी थी जिस कारण कुछ ही भुखे बच्चों ने खाया और उनकी तबीयत खराब होने लगी। अगले दिन आज तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने पर प्राचार्य ने बच्चों के तबियत खराब कि सूचना चिकित्सकों को दी। चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंच प्राथमिक उपचार किया ज्यादा तबीयत बिगड़ जाने से कुछ बच्चों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां इलाज चल रही है।